सारंगपुरकला के व्याख्याता सी पी चंद्रवंशी का राज्यपाल पुरस्कार 2025-26 के लिए हुआ चयन

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगपुरकला के प्रभारी प्राचार्य एवं व्याख्याता सी पी चंद्रवंशी के लिए 5 सितम्बर 2025 दिन शुक्रवार खास रहा। एक ओर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं एस एम डी सी सदस्यो एवं विद्यार्थियों ने शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया था। शिक्षकों का सम्मान हो रहा था उसी दौरान राज्यपाल पुरस्कार 2025-26 के लिए सी पी चंद्रवंशी के चयन होने का समाचार आया।इस समाचार को सुनकर स्टाफ के सभी सदस्य, उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं एस एम डी सी सदस्यगण खुशी से झूम उठे।मुख्य अतिथि भागीरथी चंद्रवंशी ने कहा कि जिस प्रकार श्रेष्ठ कार्य कर हमारे प्राचार्य ने राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त किया है उसे प्रकार सभी विद्यार्थियों को अत्यंत मेहनत करके प्रावीण्यसूची में नाम लाकर पुरस्कार प्राप्त कर सकते हो।सदस्य काशीराम साहू ने कहा कि इस विद्यालय को प्रारंभ करवाने के पूर्व ही हमने जनभागीदारी से पूरा हाईस्कूल भवन एवं अहाता बनाकर दिया था उसके बाद सरकार ने शासकीय किया था।हमारे सपने को सी पी चंद्रवंशी एवं शिक्षकों ने विद्यालय की पढ़ाई एवं खेल को उच्च शिखर पर पहुंचाकर पूरा किया है और आज सी पी का राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयन हुआ है हम बहुत खुश हैं। उन्होंने 12वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 2000 रूपये तथा 10वी बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1000रूपये देने की घोषणा की। अध्यक्ष राजेंद्र यादव एवं सरपंच राजेश चंद्रवंशी ने सभी शिक्षकों को स्कूल में बनाए गए बेहतर अनुशासन और बेहतर पढ़ाई के लिए प्रशंसा किया।आज ही प्रबोध प्रकाशन रायपुर से सौरभ देवांगन द्वारा सी पी चंद्रवंशी का साल श्रीफल भेंटकर एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया।सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिक्षकों के सम्मान में भाषण प्रस्तुत किया गया।अतिथिगणों ने बच्चों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया।