शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमघटा में पालक-शिक्षक मेगा बैठक का हुआ आयोजन

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन की स्कूल शिक्षा विभागके निर्देश एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के गाइडलाइन अनुसार दिनाँक 06/08/2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमघटा विकासखंड बोड़ला में मेगा पालक- शिक्षक बैठक आयोजित किया गया।सर्वप्रथम उपस्थित पालकों, विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों व शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर बैठक की शुरुआत किया गया| प्रभारी प्राचार्य अश्वनी कोसरे के द्वारा स्वागत उद्बोधन सह आज के बैठक के मुख्य उद्देश्य का वाचन किया गया| तत पश्चात संकुल समन्वयक जगजीवन हठीले ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को सविस्तार पालकों के बीच रखे | पालकों को उनके बच्चों के मासिक परीक्षा के परिणाम से अवगत कराया गया| शिक्षको के द्वारा पालको को स्कूल की शैक्षिक गतिविधियों से अवगत कराया गया । तत्पश्चात विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों के द्वारा पालकों व विद्यार्थियों के मध्य बेहतर शैक्षिक वातावरण स्थापित करने की सुझाव एवं जानकारी दी गई |
साथ ही साथ पालकों के द्वारा बच्चो़ को नियमित अभ्यास कार्य देने,जांच करने पालक संपर्क कर रिपोर्ट देने व बच्चो और शिक्षकों के मध्य मधुर संबंध स्थापित कर सीखने – सिखाने के लिए एक आदर्श वातावरण निर्माण पर जोर दिया गया।आज के इस मेगा पी टी एम कार्यक्रम में गांव से बहुत से पालकों ने अपने उपस्थिति दर्ज कराकर अपने बच्चों की पढ़ाई का जानकारी हासिल की। इस पीटीएम मीटिंग में सभी पालकों ने उत्साह पूर्वक अपने बच्चों की सर्वांगीण विकास ,शैक्षिक उन्नति पर सुधार करने बात कही । साथ ही नये संकाय कृषि इस क्षेत्र मे बहुलता हेतू खोलने के प्रस्ताव किये| जिला कार्यालय में गत वर्षों से संलग्न शिक्षक को मूल शालॎ में वापसी के लिए संकल्प प्रस्ताव पारित किया गया| विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवनाथ वर्मा के उद्बोधन पश्चात बैठक समाप्ति की घोषणा किया गया।