चंद्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा जलेश्वर महादेव घाट डोंगरिया में किया गया भव्य भण्डारा प्रसादी का वितरण, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं और कांवरियों ने लिया प्रसाद

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार को चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज युवा प्रकोष्ठ द्वारा जिला मुख्यालय से 25 कि.मी. उत्तर मे स्थित प्रसिद्ध पुरातन तीर्थ स्थल श्री जालेश्वर महादेव धाम डोंगरिया-खरहट्टा में वृहद भंडारा प्रसादी सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में शिवभक्त श्रद्धालुओं ने पूड़ी, सब्जी, हलवा और केले के प्रसाद का आनन्द लिया। सुबह भूतभावन भगवान भोलेनाथ की पूजा, अर्चना व जलाभिषेक से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक अनवरत रूप से चलता रहा।
इस दौरान चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा के युवा अध्यक्ष विरेन्द्र चन्द्रवंशी, महासचिव कैलाश चन्द्रवंशी व कोषाध्यक्ष दीनानाथ चन्द्रवंशी ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर बताया कि कुर्मी समाज द्वारा श्री जालेश्वर महादेव धाम डोंगरिया में यह लगातार चतुर्थ वर्ष भंडारा प्रसादी सेवा का आयोजन किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि भंडारा आयोजन का मुख्य उद्देश्य भगवान के भक्तों की सेवा कर पूण्य लाभ अर्जित करना है। यह एक सामाजिक गतिविधि है जो समुदाय में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देती है। भंडारा आयोजित करने से न केवल दूसरों को अन्नदान किया जाता है, बल्कि इससे आत्मिक संतुष्टि भी मिलती है और मां अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त होती है।
भंडारा आयोजन के अनेक महत्व हैं। भंडारा धार्मिक अनुष्ठानों, जैसे पूजा, यज्ञकिया किसी मंदिर में विशेष कार्यक्रम के बाद आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य भगवान के प्रति आभार व्यक्त करना और आशीर्वाद प्राप्त करना है।
भंडारा सभी जातियों, धर्मों और सामाजिक पृष्ठभूमि के लोगों को एक साथ लाता है, जिससे समुदाय में एकता और भाईचारा बढ़ता है।
भंडारा एक सेवा कार्य है जो समुदाय के प्रति समर्पण और सहयोग की भावना को दर्शाता है। कुर्मी समाज के युवा अध्यक्ष विरेन्द्र चन्द्रवंशी ने बताया कि भंडारे का आयोजन समाज के सभी सदस्यों के सहयोग से आयोजित किया जाता है। इस चतुर्थ वर्ष के आयोजन में लगभग बारह हजार श्रद्धालुओं एवं कांवरियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा के सभी युवा पदाधिकारी, युवा सदस्य , एवं सैकड़ों की संख्या सामाजिक युवा बंधु उपस्थित थे। सभी युवा साथियों द्वारा इस आयोजन को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान कर सफल बनाने वालों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।