लौह पुरुष सरदार पटेल शक्कर कारखाने में श्रमिकों की वापसी वरिष्ठता के आधार पर करें,उल्लंघन पर भारतीय मजदूर संघ के 350 सदस्यों को तत्काल काम पर रखने की चेतावनी

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में मेंटेनेंस सत्र 2025-26 के लिए श्रमिकों की कार्य पर वापसी को लेकर भारतीय मजदूर संघ (BMS) और कारखाना प्रबंधन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। यह समझौता 12 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक BMS द्वारा किए गए “टूल डाउन” आंदोलन के बाद संपन्न हुआ है।
समझौते के तहत, यह तय किया गया है कि मेंटेनेंस सत्र 2025-26 में श्रमिकों की वापसी उनकी वरिष्ठता (सिनियोरिटी) के आधार पर की जाएगी,यह कारखाना मे कार्यरत सभी श्रमिकों पर लागू होना चाहिए । यह BMS की प्रमुख मांगों में से एक थी।
उल्लंघन पर गंभीर परिणाम
समझौते में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि श्रमिकों की वरिष्ठता के आधार पर वापसी में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो भारतीय मजदूर संघ के 350 सदस्यों को तत्काल काम पर रखना होगा। ऐसा न होने पर BMS द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
भारतीय मजदूर संघ ने चेतावनी दी है कि यदि इस समझौते का उल्लंघन होता है और श्रमिकों की वापसी में अनियमितता बरती जाती है, तो इसकी समस्त जवाबदारी कारखाना प्रबंधन और शासन-प्रशासन की होगी।