शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पांडातराई में धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पांडातराई में धूमधाम से प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता सोनी , नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर, वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद रामू पांडे , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ,एसएमसी सदस्य मनोज बंजारे एमडीएम संचालक सविता पाटस्कर के साथ ही स्कूल के सभी शिक्षक और बच्चे मौजूद थे। अतिथिगणों ने कक्षा 6 वी में नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर और मुंह मीठा करा कर व गणवेश,पुस्तक प्रदान कर प्रवेश कराया। अतिथियों ने सभी बच्चों को नियमित शाला आने व मन लगाकर पढ़ने के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।इस कार्यक्रम में यूथ व ईको क्लब के प्रभारी शिक्षक रघुनंदन वर्मा के मार्गदर्शन में अतिथि के हाथों से यूथ व इको क्लब के छात्र पदाधिकारीयों को बैच पहनाया गया और गत वर्ष केन्द्रीयकृत माध्यमिक पूर्णता परीक्षा में कक्षा 8 वी,7वी व 6 वी में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व इनाम देकर पुरुष्कृत किया गया। अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ माँ के नाम से शाला परिसर में पौधारोपण किया गया।