युवा विचार भोज कार्यक्रम का हुआ आयोजन : विकास की सोच और एकता का संदेश दे रहे नेऊरगांव खुर्द के युवा मुट्ठी संगठन

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा।ग्राम नेऊरगांव खुर्द में रविवार को आयोजित ‘युवा विचार भोज’ कार्यक्रम ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जब गांव के युवा जागरूक होते हैं, तो विकास की नई राहें खुलती हैं।
‘युवा मुट्ठी’ संगठन के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन ने सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और ग्राम विकास को लेकर सकारात्मक माहौल निर्मित किया।
इस आयोजन में 100 से अधिक युवाओं, ग्राम सरपंच श्री नेमसिंह धुर्वे, उपसरपंच श्री कुलदीप चंद्रवंशी, वरिष्ठजनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर इसे सफल और सार्थक बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक चर्चा सत्र से हुई, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल संरक्षण, नशा मुक्ति और सांस्कृतिक संरक्षण जैसे मुद्दों पर खुले विचार रखे गए। युवाओं और बुजुर्गों ने मिलकर गांव की वर्तमान स्थिति और भविष्य की दिशा पर समर्पित संवाद किया।
इसके बाद शुद्ध सात्विक भोज का आयोजन हुआ, जिसे युवाओं ने आपसी सहयोग से तैयार किया। यह भोज सिर्फ भोजन नहीं, बल्कि सहभागिता और संस्कृति का प्रतीक बन गया।
भोजन से पूर्व युवाओं ने गांव के लिए एकजुट होकर कार्य करने की शपथ ली, जो कार्यक्रम का सबसे प्रेरक क्षण रहा।
यह आयोजन लगातार दूसरे वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, और अब यह नेऊरगांव खुर्द के साथ-साथ आस-पास के गांवों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रहा है।
‘युवा विचार भोज’ इस बात का प्रमाण है कि जब युवा सोचते हैं, जुड़ते हैं और कार्य करते हैं, तो गांव का भविष्य सुनहरा और सुरक्षित होता है।