आम चर्चा

पंडरिया शक्कर कारखाना के 250 श्रमिकों को नौकरी से निकाला, श्रमिको ने शुरू किया अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के श्रमिकों ने हड़ताल शुरू कर दिया है,सैकड़ों के अधिक संख्या में ये कर्मचारी श्रमिक कल्याण संघ के बैनर तले परसवारा मेन गेट के पास हड़ताल में हैं और नारेबाजी भी कर रहे हैं ।
अभी तक कारखाना प्रबंधक और शासन प्रशाशन द्वारा कोई रास्ता नहीं निकला गया है श्रमिक कल्याण संघ के अध्यक्ष रमाशंकर विश्वकर्मा सचिव अजय बंजारे प्रवक्ता संतराम वर्मा ने बताया कि 250 श्रमिक कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया है ! श्रमिकों ने बताया कि हर साल 1,5 जुलाई,8 जुलाई से लेकर पेराई सीजन बंद होने तक काम करते हैं ! लेकिन इस बार 11 जुलाई तक 250 करीब श्रमिकों को काम पर नहीं बुलाया जा रहा हैं सीधे तौर पर नौकरी से निकाल दिया गया है ऐसे में कर्मचारियों को आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दिया गया है !
संघ ने प्रबंध और क्षेत्रीय विधायक व कलेक्टर से चर्चा किया तो कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है ।यही वजह से हड़ताल में बैठ गए हैं।

कर्मचारियों ने जल्द से जल्द नौकरी पर रखने की मांग कर रहे हैं

यदि जल्द से मांग पूरा नहीं होता तो आगे आंदोलन की रूप रेखा बदलते रहेंगे जैसे – कारखाना घेराव, चक्का जाम, अर्द्धनग्न नाट्य ,उग्र आंदोलन एवं अन्य प्रकार का विरोध करेंगे !
अभी परसवारा मेन गेट के पास तंबू गाड़ कर रहे कारखाना के सामने आंदोलन में बैठे हुए हैं और आगे हम श्रमिकों का लड़ाई जारी रहेगा ।

चहेते लोगों को नौकरी पर रख रहे हैं

वर्तमान में कारखाना प्रबंधक द्वारा अपने चहेते फर्जी डिग्रीधारी व ठेका श्रमिक और ओम इंटरप्राइजेस के लोगो को नौकरी पर रख रहे हैं और प्रमोशन कर रहे हैं। गरीब मजदूर कारखाना के भरोसे अपना जीवन यापन कर रहे अपने बच्चे का पढ़ाई लिखाई कराते हैं जिनका भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं पालन – पोषण से लेकर बच्चों की शिक्षा तक प्रभावित हो रहा है ।

आज अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल में श्रमिक कल्याण संघ के अध्यक्ष रमाशंकर विश्वकर्मा,  उपाध्यक्ष अशोक बंजारे,  सचिव अजय बंजारे,  प्रवक्ता संतराम वर्मा,  सचिव मेलन मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश मानिकपुरी, सदस्य अश्वनी साहू सदस्य बिसेन साहू सदस्य जागेश्वर कुर्रे , रामझूल चंद्रवंशी,मुकेश यादव,अमर बंधवे,शिवकुमार निषाद, मो.जुनैद खान,अजय धुर्वे,नंदकुमार चंद्राकर,योगेश साहू, भरत लाल यादव एवं सैकड़ों की संख्या पर हड़ताल मे बैठे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button