‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ अंतर्गत ग्राम पंचायत नेऊरगांव कला में किसानों को उन्नत तकनीकों और योजनाओं की दी गई जानकारी, वैज्ञानिको ने किया ग्रामवासियों से संवाद

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। जिले में किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने के उद्देश्य से 29 मई से 12 जून तक ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत नेऊरगांव कला में कृषि एवं समवर्गी विभाग के तत्वावधान में पहुंचा जहां वैज्ञानिकों की टीम किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, आधुनिक उपकरणों और शासन की योजनाओं की जानकारी दिया।
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वी के यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान खरीफ सीजन की प्रमुख फसलों के लिए उन्नत खेती के तौर-तरीकों, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार फसल चयन और संतुलित खादों के उपयोग की विस्तृत जानकारी देने के साथ साथ ही किसानों के अनुभव, नवाचारों और फीडबैक के आधार पर कृषि अनुसंधान की दिशा तय की जा रही है।वरिष्ठ कृषि अधिकारी वी के यादव ने आगे बताया कि कबीरधाम जिले में इस अभियान के क्रियान्वयन के लिए तीन विशेष टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें प्रतिदिन 6-6 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर किसानों से सीधा संवाद कर रही है। प्रत्येक टीम में आईसीएआर, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रगतिशील किसान, एफपीओ एवं एफआईजी प्रतिनिधि शामिल रहते है।इन शिविरों में वैज्ञानिकों द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, कृषि ड्रोन प्रौद्योगिकी का उपयोग, धान की सीधी बुवाई (DSR), सोयाबीन में उन्नत फसल तकनीक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज व उर्वरक उपयोग की जानकारी दी जाएगी। साथ ही आईसीटी माध्यमों से किसानों को जागरूक किया जा रहा है।इस समावेशी प्रयास से जिले के कृषकों को जागरूक, प्रशिक्षित और तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सशक्त पहल की जा रही है।
विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे,जिला उपाध्यक्ष बरसाती वर्मा,मंडल अध्यक्ष मोहन धुर्वे ,जनपद सदस्य प्रतिनिधि छोटू चंद्रवंशी ,जनपद सदस्य प्रतिनिधि नरेश चंद्रवंशी,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बलदाऊ चंद्रवंशी ,ग्राम पंचायत नेऊरगांव खुर्द उपसरपंच कुलदीप चंद्रवंशी, विरेन्द्र कुमार यादव वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी,टी.एस.सोनवानी, कृषि वैज्ञानिक,पंकज दिल्लीवार, कृषि विकास अधिकारी, आकाश डड़सेना उद्यान अधीक्षक,निलेश चंद्रवंशी मत्स्य निरीक्षक,एस.एल.कुर्रे एवं समस्त अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्तिथि रहे।