शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस,नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण कर लोगों को नशा मुक्ति दिलाने हेतु किया जनजागरण

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। वनांचल के शासकीय हाई एवं मिडिल स्कूल बैरख में आज अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस मनाया गया। जिसमे सर्व प्रथम संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों ने 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस की शुरुआत की थी, ताकि तंबाकू महामारी और इसके कारण होने वाली रोकी जा सकने वाली मृत्यु और बीमारी की ओर वैश्विक ध्यान आकर्षित किया जा सके।1987 में विश्व स्वास्थ्य सभा ने संकल्प WHA40.38 पारित किया, जिसमे 7 अप्रैल 1988 को,विश्व धूम्रपान निषेध दिवस दिवस मनाने का आह्वान किया गया। एवं हर साल 31 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन और उसके साझेदार विश्व भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाते हैं। जिसमे तंबाकू के उपयोग से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों पर प्रकाश डाला जा सके। और लोगों को नशा से बचाया जा सके। अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर शिक्षक एवं विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक की मौजूदगी में नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण कर लोगों को नशा मुक्ति दिलाने हेतु जनजागरण किया गया। कार्यक्रम में सरपंच बैरख सुधारी मसराम, प्राचार्य सोहन कुमार यादव, संकुल समन्वयक तीजराम विश्वकर्मा एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।