मोर दुआर साय सरकार अभियान के तहत जनपद सदस्य बबीता छोटू चंद्रवंशी ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपने क्षेत्र के नागरिकों को योजना की जानकारी दी एवं पात्र हितग्राहियों का आवास प्लस 2.0 ऐप के माध्यम से सर्वे कराया

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की मंशा के अनुरूप कवर्धा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु मोर दुआर साय सरकार महाअभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चलाए जा रहे मोर दुआर साय सरकार अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना का सर्वे 15 अप्रैल से जारी है, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। अभियान को धरातल पर सफल बनाने में जनपद पंचायत बोड़ला के जनपद सदस्य बबीता छोटू चंद्रवंशी लगातार सक्रिय हैं। इस अभियान के अंतर्गत जनपद सदस्य बबीता छोटू चंद्रवंशी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर कला में पहुंचकर पात्र हितग्राहियों से मुलाकात की और योजना की विस्तृत जानकारी दी।वे स्वयं गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर उन जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर रहे हैं, जिनका नाम पूर्व की सूची में छूट गया था। मोबाइल एप के माध्यम से पात्र हितग्राहियों का आन स्पाट सर्वे कर उनके नाम सूची में जुड़वाए जा रहे हैं, ताकि कोई भी गरीब परिवार आवास योजना से वंचित न रह जाए।
जनपद सदस्य प्रतिनिधि भाजपा नेता छोटू चंद्रवंशी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र हितग्राही आवास योजना से वंचित न रहे। इसके लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से पारदर्शी सर्वे किया जा रहा है।
सारंगपुर कला में उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से पात्र हितग्राही का सर्वे कर अभियान में भागीदारी निभाई और ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे 30 अप्रैल तक अपना सर्वे अवश्य कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग रोजगार के सिलसिले में गांव से बाहर हैं, वे भी समय निकालकर लौटें और योजना का लाभ लेने के लिए सर्वे कराएं।यह अभियान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी सोच को धरातल पर उतारने की दिशा में एक मजबूत कदम है, जिससे ग्रामीण अंचलों में आवासहीनों को पक्का मकान मिल सकेगा।
इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि छोटू चंद्रवंशी, पुर्व जनपद उपाध्यक्ष बलदाऊ चंद्रवंशी,सरपंच राजेश चंद्रवंशी,पंचायत सचिव,रोजगार सहायक, आवास मित्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।