ग्राम नेऊरगांव खुर्द में होली पर्व के दूसरे दिन बच्चों के साथ मनाया जश्न

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। होली के रंगीन त्योहार के अवसर पर गांव के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला में बच्चों के साथ होली मिलन कार्यक्रम मनाया। बच्चों को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई। टीम के सदस्यों ने बताया कि विद्यालय में हमें सूर्यकांत साहू नामक बच्चा मिला, जो कक्षा पहली का छात्र है और 35 तक का पहाड़ा याद है। जब हमने उसे 32 और 19 का पहाड़ा पूछा, तो उसने बिना रुके फर्राटे से पहाड़ा सुनाया।इसके बाद, हम पूर्व माध्यमिक शाला पहुंचे, जहां बच्चों के साथ होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सरपंच नेमसिंह, उपसरपंच कुलदीप चंद्रवंशी और अन्य ग्रामीणों ने बच्चों को पढ़ाई की अहमियत समझाते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया।सभी शिक्षकों और स्टॉफ का योगदान सराहनीय था, जिन्होंने उत्सव को सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस अवसर पर, हमने बच्चों को बताया कि हमारे गांव में भी कई प्रतिभाशाली बच्चे हो सकते हैं, जिन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर मिलकर वे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।