पंडरिया जनपद में महिला समिति द्वारा संचालित हॉटल में अज्ञात व्यक्तियों ने लगाया आग, लाखों का सामान जलकर हुआ पुरा खाक

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत पंडरिया में महिला समिति के द्वारा संचालित होटल में अज्ञात व्यक्तियों ने आग लगा दिया वहीं आग लगने के बाद सामान और होटल पूरा जलकर खाक हो चुका है। वही होटल के संचालक ने बताया कि उन्हें सुबह 3:00 बजे पुलिस के द्वारा सूचना मिला कि आपके होटल में आगजनी की घटना हुई है। मौके पर जब पहुंचे तो पता चला कि होटल और पूरा सामान जलकर खाक हो चुका है। लाखों का सामान और होटल पूरी तरह से खाक हो चुका है। होली में नई उमंग और खुशी से लोग त्योहार के रूप में मनाते हैं, वही होली के दिन ऐसा मामला होना बहुत ही पीड़ा दायक है। इस मामले का जब लोगों को पता चला तो लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी। और पुलिस प्रशासन से अपील करने लगी कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ कर कारवाई किया जाए। फिलहाल अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।