युवा शक्ति को मिला सम्मान : ग्राम पंचायत नेऊरगांव खुर्द के उपसरपंच बने कुलदीप चंद्रवंशी

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। ग्राम पंचायत नेऊरगांव खुर्द में उपसरपंच पद के लिए हुए चुनाव में कुलदीप ने जीत दर्ज कर युवा नेतृत्व को मजबूत किया। यह जीत युवा मुट्ठी की डबल इंजन सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, जिसमें गांव के युवाओं को नेतृत्व में आगे लाने का प्रयास किया गया है।
गौरतलब है कि सरपंच के चुनाव के बाद उपसरपंच का चुनाव होता है, जिसमें कुलदीप को बहुमत मिला और उन्होंने यह पद हासिल किया। उनकी इस जीत पर समर्थकों में हर्ष का माहौल है, और गांव के लोग उनसे विकास कार्यों को गति देने की उम्मीद कर रहे हैं।
युवा शक्ति को मिला सम्मान
कुलदीप की जीत के साथ ग्राम पंचायत में युवा नेतृत्व को बल मिला है। समर्थकों ने इसे विकास और बदलाव की दिशा में बड़ा कदम बताया। ग्रामीणों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और विश्वास जताया कि वे गांव की समस्याओं के समाधान में अहम भूमिका निभाएंगे।
इस जीत पर कुलदीप ने सभी मतदाताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पंचायत के विकास और गांव के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।