शासकीय हाई स्कूल बैरख प्रांगण में मनाया गया विदाई समारोह

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। शासकीय हाई स्कूल बैरख प्रांगण में आज मां सरस्वती जी की छायाचित्र में पूजा अर्चना, माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना किया गया। उसके पश्चात संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया की प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी कक्षा नवमी के छात्रों द्वारा कक्षा दसवीं के छात्रों को विदाई दी गई। जिसमें मनोरंजक कार्यक्रम के साथ बच्चों ने अपने अनुभव बांटे एवं शिक्षक गण बच्चों को परीक्षा की बारीकियों एवं गंभीरता के साथ तनाव मुक्त हो कर परीक्षा देने कहा गया। विदाई समारोह में छात्रों एवं शिक्षक गणों को भोजन कराया गया। शाला विकास समिति एवं सचिव जगेसर धुर्वे द्वारा 80% से अधिक परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर प्रति छात्रों को 1000-1000 देने की घोषणा किया गया।कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री फगनू राम धुर्वे, जनपद सदस्य सरला श्याम मसराम, सरपंच सुधारी मसराम, सचिव जगेसर धुर्वे, चैन सिंह, प्राचार्य सोहन कुमार यादव, व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर, संकुल समन्वयक तीजराम विश्वकर्मा,शिक्षिका चमेश रावटे, भोलाराम बनवासी, शैलेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।