कवर्धा में पकड़ाई MP की अवैध शराब : टमाटर कैरेट के बीच छिपाकर ला रहे थे अंग्रेजी और देशी शराब, 45 लाख का सामान जब्त,आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। कबीरधाम में आबकारी विभाग की टीम एक के बाद एक अवैध शराब और तस्करी पर बड़ी कार्रवाई कर रही है. ताजा घटनाक्रम बुधवार का है.जब आबकारी विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश के सीमा के चिल्फी में अवैध शराब जब्त की.ये अवैध शराब टमाटर के नीचे छिपाकल लाई जा रही थी. ट्रक की तलाशी में टमाटर के कैरेट के नीचे 330 पेटी देशी और 200 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.
आरोपी की गिरफ्तारी : आबकारी टीम ने शराब और वाहन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त शराब और वाहन की कीमत 48 लाख बताई जा रही है.आबकारी निरीक्षक अजय कुमार ध्रुव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम चिल्फी चेकपोस्ट में संदिग्ध वाहन की तलाशी ली।
टमाटर से भरी कैरेट के बीच मिले शराब
आबकारी टीम ने ट्रक की तलाशी ली, जिसमें टमाटर से भरी कैरेट के बीच शराब मिले। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही 4,770 बल्क लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई है, जिसकी कुल बाजार कीमत 25 लाख 5 हजार रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी और जब्त सामग्री ट्रक चालक राजवीर सिंह मध्यप्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला है। जब्त मदिरा में शामिल है-
330 पेटी (16500 पाव) देशी मदिरा प्लेन (नॉन ड्यूटी पेड) – केवल मध्यप्रदेश में बिक्री के लिए अनुमोदित, बाजार मूल्य 11.55 लाख रुपये।
200 पेटी (10000 पाव) गोवा स्पेशल व्हिस्की (नॉन ड्यूटी पेड) – केवल मध्यप्रदेश में बिक्री के लिए अनुमोदित, बाजार मूल्य 13.50 लाख रुपये।
कुल जब्त शराब – 4770 बल्क लीटर (26500 पाव), कुल बाजार मूल्य 25.05 लाख रुपये।
जब्त वाहन – ट्रक की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये।
कुल जब्त सामग्री का बाजार मूल्य – 45.05 लाख रुपये।
आरोपी पर गैर-जमानती मामला दर्ज आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित) की धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह गैर-जमानती अपराध है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
वृत्त प्रभारी बोड़ला अभिनव कुमार रायजादा के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही की गई । कार्यवाही दौरान आबकारी उप निरीक्षक गीता साहू, अभिनव आनंद बख्शी, रामानंद दीवान, आबकारी मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार, भानुप्रताप चौहान आबकारी आरक्षक कमल मेश्राम, अमर पिल्ले, इम्तियाज खान, जगदीश सिंग उईके वाहनचालक डायमंड साहू, आबकारी जांच चौकी में तैनात सुरक्षा कर्मियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
स्थानीय चुनावो एवं आगामी होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग जिला कबीरधाम की कार्यवाही जारी रहेगी।
तलाशी में वाहन में टमाटर कैरेट के नीचे मध्यप्रदेश की निर्मित 330 देशी मदिरा और 200 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रहा है. पूछताछ के बाद ही शराब किसकी है और कहा ले जाया जा रहा था यहां साफ हो पाएगा- अजय कुमार ध्रुव,आबकारी निरीक्षक