MP की शराब की CG में तस्करी : गोवा व्हिस्की की 700 पेटी के साथ तस्कर गिरफ्तार, कबीरधाम आबकारी विभाग का एक्शन लगातार जारी

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा।चुनाव का माहौल और चुनावी मुद्दा जोरों पर है। वही अवैध शराब परिवहन और बिक्री के खिलाफ कबीरधाम जिला आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश से लाई जा रही 20 लाख से भी ऊपर की शराब जप्त किया गया था। आबकारी विभाग कवर्धा द्वारा भारी मात्रा में मध्य प्रदेश की शराब जप्त। कंटेनर ट्रक ( कीमत लगभग 40 लाख) में अनुमानित 700 पेटी मप्र निर्मित गोवा व्हिस्की मदिरा बरामद( कीमत लगभग 50 लाख अनुमानित) राज्य उड़नदस्ता के साथ रायपुर में कार्यवाही जारी है।
जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक रामानंद दीवान, अभिनव कुमार रायजादा, अभिनव आनंद बख्शी, मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार, आरक्षक अमर पिल्ले, इम्तियाज खान, कमल मेश्राम, जगदीश उइके ड्राइवर राजेश कौशिक, डायमंड साहू का विशेष योगदान था।