आम चर्चा

बोड़ला जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से संगीता रोहित चंद्रवंशी चुनावी मैदान पर

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। कबीरधाम जिला के जनपद पंचायत बोड़ला के क्षेत्र क्रमांक 09 से जनपद सदस्य हेतु संगीता रोहित चंद्रवंशी चुनावी मैदान पर उतरी है। क्षेत्र क्रमांक 09 में महिला आरक्षण आरक्षित हैं जिसके चलते चुनावी मैदान में वर्तमान जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी की बहु संगीता रोहित चंद्रवंशी चुनावी मैदान में है । संगीता रोहित चंद्रवंशी को निर्वाचन अधिकारी के द्वारा बरगद छाप चुनाव चिन्ह आबंटित किया किया जो पत्र के दुसरे नंबर पर है ।

शिक्षित एवं अनुभवी महिला उम्मीदवार

जनपद पंचायत बोड़ला के क्षेत्र क्रमांक 09 में नेउरगांव खुर्द, नेउरगांव कला,तरेगांव मैदान, बोल्दा ग्राम पंचायत आते है । जिसके लिए संगीता रोहित चंद्रवंशी चुनावी मैदान पर उतरी है। संगीता रोहित चंद्रवंशी की शैक्षणिक योग्यता भी है। पढ़े लिखे और अनुभवी महिला यदि चुनाव जीत कर जनपद पंचायत पहुंचती है तो क्षेत्र का विकाश होना स्वभाविक है।

पारिवारिक पकड़ मजबूत

संगीता रोहित चंद्रवंशी की पारिवारिक पकड़ आप ही मजबूत है। संगीता चंद्रवंशी क्षेत्र के नेता और जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी की बहू है। नरेश चंद्रवंशी का राजनीति से वर्षों का नाता है । उनका व्यवहार क्षेत्र में बहुत ही अच्छा है लोगो से परस्पर परिवारिक और सहयोगात्मक भाव से मेल मुलाकात होता रहा है।जिसके कारण क्षेत्र में,समाज में उनका पैठ बना हुआ है । स्थिती बेहद मजबूत है। नरेश चंद्रवंशी वैसे तो कोई पहचान की मोहताज नहीं है क्षेत्र में सभी लोग भालीभांति से परिचित हैं। अब इस बार नरेश चंद्रवंशी के चेहरे पर संगीता रोहित चंद्रवंशी चुनावी मैदान में है।

क्षेत्र को विकसित और सशक्त बनाना शांति रामकुमार बंजारे का उद्देश्य

संगीता रोहित चंद्रवंशी का उद्देश्य है कि जनपद क्षेत्र को एक विकसित और सशक्त क्षेत्र बनाना है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार के अवसरों को शामिल किया है। उनका कहना है कि हर नागरिकों को समान अवसर मिलना चाहिए, और ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार होना चाहिए। जनता का समर्थन और भरोसा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 में संगीता रोहित चंद्रवंशी को नम्बर वन के रूप में देखा जा रहा है, तथा हर किसी के मुख से दुकानों,तालाबों, घरों चौंक चौराहों खेतों खलिहानों में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं पुरुष वर्ग में बहुचर्चित हो रही हैं। उनकी सहजता और मिलनसार स्वभाव और हर वर्ग के साथ संवाद की क्षमता ने उन्हें जनता के दिलों में ख़ास जगह दी है।

निस्वार्थ सेवा करना ही मुख्य उद्देश्य

संगीता रोहित चंद्रवंशी का कहना है कि क्षेत्र के लोगों के लिए सरकार कि हर योजनाओं को ग्रामीण जनताओं तक पहुंचाने में मेरा एक मुख्य उद्देश्य होगा और क्षेत्र में बदलाव लाने में अथक प्रयास किया जाएगा। इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाना मेरे जीवन का लक्ष्य है। क्षेत्र क्रमांक 09 में जितने भी गांव है जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे तन-मन धन से सहयोग करने में आगे तत्पर रहेंगे और निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button