Uncategorized
बोड़ला जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 जनपद सदस्य प्रत्याशी बबिता छोटू राम चंद्रवंशी को ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह हुआ आवंटित, क्षेत्र की जनता में उत्साह और खुशी का माहौल

कवर्धा। जिले में आगामी चुनाव के लिए चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया हुई। जिसमे उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न मिलते ही अपनी अपनी ताकत झोंक दी है।उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन हो जाने के बाद अब चुनाव को लेकर गांव-गांव में राजनीति तेज हो गई है। उम्मीदवारों द्वारा जहां मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान वह चुनाव चिन्ह को अवगत कराने का क्रम शुरू हो गया है। वह जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से जनपद सदस्य प्रत्याशी बबिता छोटू राम चंद्रवंशी को ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह मिला है। चुनाव चिन्ह मिलते ही क्षेत्र की जनता में उत्साह का माहौल है। वहीं क्षेत्र की जनता भी लगातार बधाइयां दे रहे हैं।