भरेली में अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का होगा भव्य आयोजन, देश के कई राज्यों से हिस्सा लेंगे खिलाड़ी

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। अखिल भारती व्हालीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का 04.01.2025 से 05.01.2025 तक जिले में भव्य आयोजन किया जाएगा।कल से प्रारम्भ होने वाले दो दिवसीय व्हालीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भरेली में नवीन क्लब एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। भरेली के युवा साकेत चंद्रवंशी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे गांव में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों के टीम भाग लेंगे।
लिग प्रगति से खेला जायगा
नियम एवं शर्ते :-
1. एम्पायर का निर्णय सर्वमान्य रहेगा।
2. मैच डे और नाईट में खेला जायेगा।
3. मैच टेनिस पद्धति से खेला जायेगा।
4. विवाद की स्थिति में आयोजक का
निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य रहेगा।
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 30,001 रू. व ट्रॉफी तुकाराम चन्द्रवंशी जिला पंचायत सदस्य, द्वितीय पुरूस्कार 15,001 रु. व ट्रॉफी नारद चंदवंशी सरपंच ग्राम प. सारंगपुर कला, तृतीय पुरुस्कार 6001 रू. व ट्रॉफी कैलाश चंद्रवंशी छ. ग. ऑटो इंजीनियरींग वर्क कवर्धा,चतुर्थ पुरुस्कार 5001 रु. व ट्रॉफी संजय चंद्रवंशी संजय फेवरीकेशन कवर्धा के द्वारा दिया जाएगा। मैन आफ द सीरीज 2001 रू.व ट्राफी साकेत कार केयर कवर्धा साकेत चन्द्रवंशी के द्वारा दिया जाएगा।
आकर्षक ईनाम
1. बेस्ट शुटर – 1000 रू., द्वारा मनोज चंद्रवंशी (दीप पैथोलॉजी लैब पाण्डातराई)
2. बेस्ट सेंटर – 1000 रू., द्वारा उमेश चन्द्रवंशी (शिक्षक आर.पी. एस स्कूल कवर्धा)
3. बेस्ट ब्लॉकर – 1000 रू. द्वारा सहदेव चन्द्रवंशी (पार्थ कलेक्सन एंड रेडीमेड हाऊस कवर्धा)
4. बेस्ट सर्विसर – 1000 रू. द्वारा रघुनाथ चन्द्रवंशी (स्टेनो, सुगरमिल पण्डरिया)
5. बेस्ट लिप्टर – 1000 रू. द्वारा गणेश चन्द्रवंशी (J.E.CSPDCL. पाण्डातराई)
6. बेस्ट बैक अटेकर – 1000 रू. द्वारा योगेद चन्द्रवंशी (छ.ग. स्टेड वेयर हाऊर्सीग पण्डरिया)
7. बेस्ट डिफेन्सर 1000 रू. द्वारा दीना चन्द्रवंशी (प्रीति बुकडिपो एवं जनरल स्टोर्स पाण्डातराई)
विशेष सहयोग :-
चन्द्रायन बजाज पाण्डातराई
कुनाल बजाज शोरूम कुई कुकदुर
सरपंच – ग्राम पंचायत भरेली –
समस्त ग्रामवासी भरेली