आम चर्चा

अशोका पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। शहर के प्रतिष्ठित अशोका पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूमधाम से त्रिदिवसीय वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न । जिसमें प्रथम दिवस में APS- 2 मजगांव रोड में नवीन भवन का उदघाटन हुआ जिसमें अशोका पब्लिक स्कूल का फेस 2 संचालित होगा जिसमें क्लास नर्सरी से क्लास 12th तक की हिन्दी और इंग्लिश मीडियम की क्लास संचालित होगा साथ ही वहां हॉस्टल की सुविधा भी मिलेगी, जिसमें रहने वाले छात्र/छात्राओं को कॉम्पिटेटिव परीक्षा NEET , IIT,PAT, PET आदि की फ्री कोचिंग भी कराई जाएगी । उत्सव के दूसरे दिन समस्त प्रतिभावान छात्रों का पुरस्कार वितरण हुआ जिसमें नेशनल लेवल में 2 गोल्ड मेडल प्राप्त किए संध्या कौशिक, नेशनल लेवल में पार्टिसिपेट किए लगभग 17 बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही स्टेट लेवल में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले हिमेश यादव, सोहम, वैनि,प्राची, ओमकुमार, सिल्वर मेडल प्राप्त किए शीनू, सोनाक्षी, रुद्र, चोलेश्वर, स्नेहलता, उमेश्वरी, आयुष, विवेक, आलिया जारा, साथ ही क्लास 10th 12th में टॉपर विद्यार्थी जलधी केशरवानी, सोनम वर्मा को भी सम्मानित किया गया । साइंस के क्षेत्र में स्टेट लेवल में साइंस मॉडल में अपनी स्थान बनाने वाले, एवं कॉमर्स फील्ड में स्टार्टअप बिजनेस आइडिया हेतु भी सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाने वाले को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के तीसरे दिन APS 1 का बड़े ही भव्य रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें क्लास नर्सरी से क्लास 12th तक के बच्चों का बहुत ही शानदार कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें हमारे भारत एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न संस्कृतियों को प्रदर्शित किया गया, stop acid attack – save girls child के थीम को लेकर बेटियों के लिए कार्यक्रम, सेल्फ डिफेंस को लेकर कराटे का मंचीय प्रदर्शन साथ ही cg एवं भारत के अलग अलग राज्य के विभिन्न संस्कृति को मंच में प्रदर्शित किया गया । समस्त अतिथियों ने कार्यक्रम की बहुत ही सराहन की ।
उक्त कार्यक्रम में प्रथम दिवस पर श्री चंद्रशेखर चंद्राकर जी (VHP प्रदेश अध्यक्ष), सुशीला रामकुमार भट्ट जी (अध्यक्ष- जिला पंचायत), पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी जी, पार्षद एवं सभापति उमंग पांडेय जी, तथा द्वितीय दिवस में हरिराम साहू अध्यक्ष जिलाकांग्रेस कमिटी, मोहित माहेश्वरी, तुकाराम चंद्रवंशी, नरेंद्र देवांगन, शीर्ष चंद्रवंशी, तथा तीसरे दिवस हेतु क्षेत्र के सम्माननीय सांसद श्री संतोष पांडेय जी, श्री सियाराम साहू जी पूर्व विधायक, दिनेश चंद्रवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा, श्री रामशरण चंद्रवंशी जी दुर्ग विभाग प्रमुख ABVP, अश्वनी श्रीवास अध्यक्ष कबीरधाम प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उपस्थित हुए साथ में स्कूल के डायरेक्टर श्री पवन देवांगन एवं सारिका देवांगन, प्राचार्य लोकनाथ देवांगन, अलका चंद्रवंशी, एडमिन सागर नामदेव सहित समस्त टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ एवं अपार संख्या में पालकगण उपस्तिथ रहे । तीन दिनों तक कार्यक्रम बहुत ही भव्य रूप से मनाया गया जिसमें जिनका भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग मिला उसके लिए विद्यालय परिवार अनंत धन्यवाद एवं आगामी समय हेतु सहयोग की अपेक्षा के साथ आभार व्यक्त करता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button