आम चर्चा

तरेगांव जंगल में लगा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर : विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ मिल रहा योजनाओं का लाभ,शासन की योजनाओं से हितग्राही हुए लाभान्वित

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर पूरे प्रदेश में ’विष्णु का सुशासन के एक साल-छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’, ’जनादेश परब’ और ’प्रशासन गांव की ओर’ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कबीरधाम जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा एवं आदिवासी बाहुल्य बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम तरेगांव जंगल में आज मंगलवार, 24 दिसंबर को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष निर्देश पर यह शिविर आयोजित किया गया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने वनांचल के ग्रामीणों से वादा किया है कि वे इस क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान के लिए हर माह की 24 तारीख को शिविर लगाएंगे। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद तरेगांव जंगल में हर माह की 24 तारीख को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आज के शिविर में कलेक्टर गोपाल वर्मा, जिला पंचायत सीईओ अजय त्रिपाठी, डीएफओ शशि कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे,कांशी राम उईके,मोहन धुर्वे,अमित वर्मा, कुलदीप चंद्रवंशी, रजवंती धुर्वे, संतराम धुर्वे और आसपास के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शिविर में कुल 312 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 70 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। कलेक्टर ने शेष 242 आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए समय-सीमा निर्धारित की है। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से विशेष चर्चा की और विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेते हुए राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के पात्र नौ हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रक का वितरण किया। इन लाभार्थियों में दशहरी, अघनी बैगा, मालिया, छोटी, तिहरो, समरो, मोहतु, मोहतीन बैगा और ईतवारों बैगा शामिल हैं।
कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के दस पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रक का वितरण किया। सुशासन सप्ताह दिवस के अवसर पर आयोजित इस शिविर में पीएम आवास, महतारी वंदन योजना, तेंदूपत्ता और किसानों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रेषित ’विष्णु की पाती’ का वितरण किया गया। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का संदेश पाकर राज्य सरकार को बधाई एवं आभार प्रकट किया।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले को बाल विवाह से मुक्त बनाने और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संकल्प दिलाया। इसके अलावा, ’उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’ के तहत जिले को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने का संकल्प भी दिलाया गया। ग्रामीणों ने इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खाद्यान्न योजना के तहत पांच नए राशन कार्ड का वितरण किया गया।
जनपद पंचायत सीईओ श्री मनीष भारती ने बताया कि शिविर में 312 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 70 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। शेष 242 आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजा गया है। कलेक्टर ने सभी आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण और समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए हैं। शिविर में राजस्व विभाग को 45, जिला पंचायत को 118, जल संसाधन विभाग को 2, पीएचई को 19, लोक निर्माण को 1, शिक्षा विभाग को 7, खाद्य विभाग को 9, मछली पालन विभाग को 2, महिला एवं बाल विकास विभाग को 5, पशुपालन विभाग को 2, सहकारिता विभाग को 5, क्रेडा को 1, मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री सड़क निर्माण को 1, आदिम जाति कल्याण विभाग को 65, कृषि विभाग को 3, समाज कल्याण विभाग को 2, खनिज, श्रम, दूर संचार, सीएससी को 1-1 और वन विभाग को 11 आवेदन प्राप्त हुए। कुल 312 आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button