आम चर्चा

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया बोड़ला नगर पंचायत के विकास के लिए 2.56 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। कबीरधाम जिले में जनता की बुनियादी सुविधाओं और अधोसंरचना विकास को प्राथमिकता देते हुए आज बोड़ला में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 2.56 करोड़ रुपए की लागत से 39 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें 15वें वित्त आयोग के तहत 1.07 करोड़ रुपए के सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य तथा अधोसंरचना मद से 1.49 करोड़ रुपए की लागत वाले विकास कार्य शामिल हैं। यह पहल जिले के सतत विकास और जनता की जीवन गुणवत्ता को सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि इन 39 कार्यों में से 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 19 कार्यों के लिए 1 करोड़ 7 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें सीसी रोड और नाली निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं, जो नागरिकों की दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं। वहीं, अधोसंरचना विकास के तहत 20 कार्यों के लिए 1 करोड़ 49 लाख रुपए की राशि निर्धारित की गई है, जिसमें सीसी रोड और नाली निर्माण के साथ-साथ अन्य आधारभूत संरचनाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यों का उद्देश्य न केवल जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली सड़कों और नालियों को बेहतर बनाना है, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देना भी है।विजय शर्मा ने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल जिले के यातायात और जल निकासी व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग और अधोसंरचना मद के तहत सीसी रोड और नाली निर्माण जैसे कार्यों से कबीरधाम जिले के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। ये केवल निर्माण कार्य नहीं हैं, बल्कि यह उनके जीवन को सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारा लक्ष्य है कि कबीरधाम जिले को एक आदर्श जिले के रूप में विकसित किया जाए, जहां हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं मिलें।भाजपा नेता,जनप्रतिनि एवं सैकड़ो के संख्या में किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button