पुलिस विभाग की निष्क्रियता या संलिप्तता : पंडरिया क्षेत्र में बेखौफ चल रहा जुआ का कारोबार, कार्यवाही का आभाव
आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। पंडरिया और कुकदुर थाना क्षेत्र में जुआ का कारोबार बड़े पैमाना पर कई वर्षों से निरंतर जारी है । कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति कर दिया जाता है । पूर्व में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के द्वारा कार्यवाही करने के बाद वीडियो वायरल करते थे जिसके चलते थोड़ा कमी आया था लेकिन जैसे ही उनका स्थानांतरण हुआ । पुनः शुरू हो गया।
पंडरिया नगर में बेखौफ जुआ का अवैध कारोबार चल रहा है। पुलिस विभाग की निष्क्रियता या संलिप्तता के चलते जुआ के कारोबार को संचालित करने वालों के हौसले बुलंद है। सूत्रों की माने नगर के कुछ रसूखदार लोगों के घर के अंदर चल रहा है , जानकारी होने के बावजूद कार्यवाही नहीं की जाती है, इसलिए जुआरी दूर दराज से खेलने के लिए आते हैं। मुंगेली, भाटापारा, कवर्धा, सिमगा, भिलाई, दुर्ग से चार पहिया वाहन और आसपास के लोग दो पहिया वाहनों से खेलने आते हैं। बताया तो यह भी जाता है कि जुआरियों को कुछ लोग 10 से 20 प्रतिशत दैनिक व साप्ताहिक ब्याज पर रुपए देते हैं।
दिन को जंगल और रात को घर में होता है जुआ
पंडरिया विकासखंड के थाना क्षेत्र पंडरिया और कुकदुर के जंगलों में कड़ाके ठंड होने के कारण दिन में जुआ खेलाया जाता हैं । जंगल क्षेत्र अन्य थाना के शरहद सहित बीचों बीच होता हैं । सूरज ढलते ही ठंड का एहसास होने पर नगर के रसूखदार लोगों के घरों में जुआ का कारोबार बेखौफ होकर चलता है । जिसपर कार्यवाही नहीं किया जाता । जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर इन जुआरियों को किसका संरक्षण प्राप्त है साथ ही पुलिस कार्यवाही करने में कतरा रहा हैं । कही न कहीं बड़े लोगों का संरक्षण प्राप्त हो सकता है।
जुआरियों का मुखबिरी मजबूत
जिस क्षेत्र में जुआ खेलते हैं उस क्षेत्र में 100-200 मीटर की दूरी पर एक मुखबिर लगा रहता हैं जो अन्य शहरों से या स्थानीय जुआरियों को जुआ खेलने का स्थान को अवगत कराते हैं साथ यदि कार्यवाही के लिए या उस रास्ते से निकलने वाले संदेही लोगों का जानकारी फोन के माध्यम से पहुंचाया जाता हैं जिसके चलते जुआरी अपने आप को सुरक्षित समझकर दूर दराज से जुआ खेलने पंडरिया क्षेत्र में आते है । जिस प्रकार जुआरियों का मुखबिरी मजबूत है यदि उसी प्रकार पुलिसिया मुखबिरी मजबूत रहता तो ऐसा नहीं होता ।
हटकी ब्याज पर कर्ज का व्यवस्था
जुआ स्थल पर साहूकार भी मौजूद रहते है जो लोगों को साप्ताहिक दस से बीस प्रतिशत की दर पर कर्ज भी देते है । जुआरी यदि समय पर उक्त राशि का अदायगी नहीं कर पाता तो उनके लाठौटो के द्वारा घर पहुंचकर परिजनों को धमका चमका कर राशि की वसूली करते है । जिसके चलते कई लोगों के घर परिवार तबाह हो चुके है।
कार्यवाही की आवश्यकता
पंडरिया विकासखंड के पंडरिया -कुकदुर थाना क्षेत्र में बेखौफ जुआ का कारोबार चल रहा है। जिसकी जानकारी पूरे जिम्मेदारों को है लेकिन कार्यवाही करने में कतरा रहे हैं । पूर्व में भी जिला स्तरीय संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही किया गया था उसी प्रकार अब भी टीम गठित कर कार्यवाही करने की आवश्यकता है। क्राइम ब्रांच और मुखबिरी को मजबूती से सूचना तंत्र में सुधार करने की जरूरत है ।