आम चर्चा
राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अशोका के बच्चों ने जीता पदक
आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। अशोका स्कूल के छह बच्चों ने राज्य स्तरीय सब जूनियर ओपन कराटे प्रतियोगिता में पदक जीत कर कवर्धा नगर को गौरांवित किया है। इस प्रतियोगिता में नाम कक्षा 4 के नैतिक निषाद, कक्षा 7 के अक्षर देशलहरे और कक्षा 8 के आयुष तुरकरने स्वर्ण पदक जीता, साथ ही कक्षा 3 के वैभव साहू, कक्षा 8 के आशीष केशरवानी और दक्ष देशलहरे ने रजत पदक जीता। इनमें से स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी दिल्ली में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता में खेलेंगे। बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन पर स्कूल के डायरेक्टर पवन देवांगन एवं सारिका देवांगन, प्राचार्य लोकनाथ देवांगन तथा समस्त स्टाफ ने बधाई दी और बच्चों को असेंबली में सम्मानित किया।