आम चर्चा

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने विभिन्न वार्ड में किया दौरा, जनता की समस्याओं का निराकरण करने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। पंडरिया विधायक भावना बोहरा लगातार जनता के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात कर रही हैं वहीं विभिन्न वार्ड में जनसंपर्क के माध्यम से जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान भी कर रहीं हैं। इसके साथ ही वो भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी जनता तक सीधे पहुंचाते हुए आमजनों को उसका अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहीं हैं। शुक्रवार को पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया के वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 में सघन जनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का निराकरण किया।

इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्तव्य हैं, क्योंकि इसके लिए जनता ने हमें एक जनप्रतिनिधि के रूप में चुना है। ऐसे में उनसे संवाद करना और उनकी समस्याओं से अवगत होना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इसके लिए जनसंपर्क एवं जनसंवाद बहुत ही आवश्यक है। आज हमने पंडरिया नगर के वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 में निवासरत जनता से मुलकात की है और उनसे प्राप्त सुझावों को अमल में लाने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। अगर हमें क्षेत्र का विकास करना है तो उसके लिए जनता के बीच जाकर वहां की समस्याओं से अवगत होना बहुत ही आवश्यक है। विकास कार्यों की गुणवत्ता, जनता की सुविधाओं का विस्तार, निर्माण कार्यों की गति जैसे बहुत से कार्य हैं जिनका निरिक्षण करने के साथ ही क्षेत्र की कमियों को जानना भी महत्वपूर्ण है और उन कमियों को दूर करने का संयुक्त प्रयास ही क्षेत्र को तरक्की एवं उन्नति की ओर ले जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को निर्धारित करके निरंतर कार्य कर रही है। यह लक्ष्य तभी संभव हो सकता है जब हम जनता की सुविधाओं का विस्तार करें, अधोसंरचनाओं का विकास करें एवं जनहित के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जमीनी स्तर तक क्रियान्वयन करें, जिसके लिए हमें जनता के बीच जाना होगा। एक जनप्रतिनिधि का कार्य यही है कि वह अपने क्षेत्रवासियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहे, उनकी समस्याओं को सुनें, क्षेत्र की प्रगति के लिए उनके सुझावों पर अमल करें, इसलिए हम लगातार जनसंपर्क के माध्यम से जनता के समक्ष पहुंचकर हर संभव प्रयास कर रहें हैं जिससे जनता को सुविधा मिले, क्षेत्र की प्रगति हो और पंडरिया विधानसभा को समृद्ध बनाने के हमारे लक्ष्य को हम प्राप्त कर सकें।

आज छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से विकास कार्य तेजी से हो रहें हैं, जनता को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जनता ने भाजपा पर जो विश्वास जताया उसके अनुरूप छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार जनहित के लिए कार्य कर रही है। हमें विश्वास है कि 11 माह में हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में जो कार्य किये हैं उससे जनता में एक नया आत्मविश्वास आया है और आगामी नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव में भी भाजपा के प्रति जनता के इस अटूट विश्वास व समर्थन से भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी और हमारे नगरी निकाय क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों का भी डबल इंजन की रफ़्तार से विकास होगा, जनता को योजनाओं का अविराम लाभ मिलेगा।

भावना बोहरा ने कहा कि इससे जनता एवं जनप्रतिनिधि के बीच एक बेहतर सामंजस्य बनता है, जनता बेझिझक अपनी बातों को रख पाते हैं और हमें भी अपने कर्तव्यों को निभाने में सहयता मिलती है। ये संयुक्त प्रयास ही बेहतर परिणाम लेकर आते हैं, जिससे जनता अपने परिवार की भांति अपने हर सुख-दुःख और समस्याओं को हमसे साझा करते हैं। क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जनता का भी भरपूर स्नेह मुझे मिलता है, इससे मुझे भी प्रोत्साहन मिलता है कि जितना स्नेह वो मुझे दे रहें हैं उससे अधिक मैं उनकी सेवा कर सकूँ। उनके सुख-दुःख की सहभागी बन सकूँ, उनकी सुविधाओं के लिए और समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर सकूँ, यही मेरी प्राथमिकता है। मेरा हमेशा यही प्रयास रहेगा की मैं पूरे पंडरिया विधानसभा की जनता के बीच जा सकूँ और उनके समस्याओं का समाधान कर सकूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button