चेकिंग के दौरान चिल्फी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,संदिग्ध वाहन से ₹30 लाख से अधिक नकदी रकम बरामद
आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। जिले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा सक्रिय अपराधियों, अवैध तस्करी, और संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी दल गठित किए हैं। उनके निर्देशानुसार थाना चिल्फी पुलिस द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त और जांच की जा रही है। इसी अभियान के दौरान एक संदिग्ध वाहन मारुति ईको कार (क्रमांक RJ 20 CJ 0793) को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर 30 लाख से भी अधिक नकदी रकम बरामद की गई।
जाफीर हुसैन और मोहम्मद अशफाक नाम के दो व्यक्ति है दोनो ही कोटा, राजस्थान से है।दोनों व्यक्तियों से नकदी के स्रोत और उपयोग के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। प्रारंभिक जांच में यह संदेह है कि नकदी अवैध गतिविधियों से संबंधित हो सकती है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर के नेतृत्व में आरक्षक जितेंद्र चंद्रवंशी, संतोष साहू, आंसू तिवारी, अजय चंद्रवंशी, मोहम्मद इरफान, और हरजेंद्र रात्रे ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।