प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 : चन्द्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज तत्वाधान में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। चन्द्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज के तत्वाधान में रविवार को कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास कवर्धा में मेधावी छात्र/छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे समाज के 150 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। चंद्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के द्वारा एमबीबीएस में चयनित विद्यार्थियों, 10वीं तथा 12वीं में 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
चन्द्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि यह समाज का एक सराहनीय और उत्कृष्ट कार्यक्रम है, जिसमें छात्र एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया ।मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित विद्यार्थी चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज की प्रतिभा है। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से समाज के प्रतिभावान मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के मकसद से रखा गया था।जिससे उन्हें देखकर समाज के अन्य बच्चें भी कड़ी मेहनत कर अच्छे अंक प्राप्त कर अपने परिवार, समाज का नाम गौरवान्वित कर सके। मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करके समाज भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य तैयार कर रहे है।विद्यार्थी देश का वर्तमान और भविष्य होते है। इन्हें बेहतर शिक्षा देकर ही हम उन्नतिशील समाज का निर्माण कर सकते है।समाज को बेहतर माहौल देने के उद्देश्य से समाज द्वारा मेधावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया। इससे एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा समाज में आएगी जो समाज को विश्व के मंच पर स्थापित करेगी।विद्यार्थी यह मुकाम कठिन परिश्रम से प्राप्त करता है। ऐसे विद्यार्थियों को सम्मानित करने से समाज व राष्ट्र का कल्याण होता हैं।सम्मान समारोह द्वारा समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। मेघावी छात्र सम्मान उसी का एक उदाहरण है।
जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्रवंशी ने आगे बताया कि समाज की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में इस तरह के मंच किसी भी विद्यार्थी के जीवन के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। सकारात्मक एवं अच्छी सोच के साथ परिश्रम करने पर सफलता की मंजिल तक पहुंचने से उन्हें कोई रोक नहीं सकता है।
वही अतिथियों ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समाज के पदाधिकारी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि ये छात्र भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छुएंगे और समाज का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम हमारे युवाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी मेहनत को सराहने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हम हमेशा उनके साथ हैं और उनकी हर संभव मदद करेंगे। सभी अतिथियों ने युवा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्रवंशी,तुकाराम चंद्रवंशी,विनोद चंद्रवंशी कैलाश चंद्रवंशी सहित सभी युवाओं की तारीफ करते हुए ऐसे कार्यक्रम करते रहने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
वही इस प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद चन्द्राकर प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रनाह कुर्मी क्षत्रिय समाज, लालबहादुर चन्द्रवंशी कवर्धा राज अध्यक्ष, अश्वनी चन्द्राकर पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष, लालजी चन्द्रवंशी पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष एवं सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज, कवर्धा राज, सतीश चन्द्रवंशी केन्द्रीय कोषाध्यक्ष, मोतीराम चन्द्रवंशी पूर्व विधायक एवं केन्द्रीय प्रतिनिधि, योगेश्वर देशमुख प्रदेश अध्यक्ष सर्व युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज, पुष्पेन्द्र चन्द्राकर प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज, सुरेखा चन्द्रवंशी महिला अध्यक्ष चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज, द्वारिका चन्द्रवंशी अध्यक्ष उपक्षेत्र पलानसरी,रामावतार चन्द्रवंशी अध्यक्ष उपक्षेत्र मोहतरा,दानीराम चन्द्रवंशी अध्यक्ष उपक्षेत्र-लखनपुर,पुरुषोत्तम चन्द्रवंशी अध्यक्ष उपक्षेत्र-झलमला,रामप्रसाद चन्द्रवंशी अध्यक्ष उपक्षेत्र-बिरकोना, राजेश चन्द्रवंशी अध्यक्ष उपक्षेत्र-अमलीडीह,खगेश चन्द्रवंशी अध्यक्ष उपक्षेत्र खरहट्टा, विनोद चंद्रवंशी, अनिल चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, प्रकाश चंद्रवंशी, डॉ सुरेंद्र चंद्रवंशी, सोनू चंद्रवंशी, दीनानाथ चंद्रवंशी, संदीप चंद्रवंशी, महेन्द्र चंद्रवंशी, नरेन्द्र चंद्रवंशी, सुदर्शन चंद्रवंशी, योगाचार्य लेखु बाबा, कैलाश चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, कुमार चंद्रवंशी, शैलेंद्र चंद्रवंशी, उत्तम चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, शेषनारायण, ठाकुरदेव, कमलेश, बद्री, डॉ आदित्य,आशु चंद्रवंशी, राजू, निलमणी, संजू, दीपक, विक्की, ओमकार, लोकेंद्र, बसना, रोमन, योगेंद्र, गोविंद, लक्ष्मी चंद्रवंशी, अहिल्या चंद्रवंशी, संजय, प्रदीप, सावन,विश्वनाथ, उकेश, सहित जिले भर के चंद्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज एवं चंद्रनाहु युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवा साथी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव कैलाश चंद्रवंशी ने किया।