मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना के साथ बैरख में स्वच्छता की लिया गया शपथ
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा।वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख,माध्यमिक शाला बैरख एवं आदिवासी बालक आश्रम बैरख के सभी छात्र- छात्राओ ने द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता रैली की अध्यक्षता सरपंच श्याम मसराम तथा हाई स्कूल के प्राचार्य सोहन कुमार यादव , व्याख्याता प्रेम लता ठाकुर तथा माध्यमिक स्कूल के प्रधान पाठक तीजराम विश्वकर्मा, शिक्षक केशव प्रसाद भारद्वाज, शिक्षिका श्रीमती चामेश रावटे तथा आदिवासी बालक आश्रम प्रधान पाठक श्रीमती आरती झरिया ,शिक्षक सोनू राम रावटे, शिक्षक विजय कुमार देवांगन , ग्रामीण सहयोगी शिक्षक सीताराम मरकाम एवं प्रथम एजुकेशन से अंतराम पटेल, स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती मधु मरकाम, पटवारी नारायण रावटे, गणमान्य नागरिक सुधारी मसराम एवं अन्य ग्रामीण शामिल हुए तत्पश्चात सभी बच्चों को अपने स्कूल में स्वच्छता संबंधी शपथ दिलवाया गया , शपथ के पश्चात प्राचार्य सोहन यादव द्वारा स्वच्छता उद्बोधन तथा नारा दिया गया।