बिजली पोल लगाने में ठेकेदार कर रहा मनमानी,जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने लगाई फटकार, कार्यवाही हेतु विभाग को लिखा पत्र
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने बताया कि मेरे जनपद क्षेत्र के ग्राम नेउरगांव कला में सर्वे के आधार पर बिजली पोल लगना स्वीकृत हुआ है परंतु ऐसे में ठेकेदार व बिजली विभाग के कर्मचारी सर्वे से हटकर अपने पहचान व रिश्तेदारी को लाभ पहुंचाने के नियत व स्वयं लाभ अर्जित करने के नियत से पोल लगा रहे हैं जहां सर्वे हुआ है उसे स्थल को छोड़ दिया गया है। ऐसे में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है तो वही जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने विभाग को जांच हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। श्री चंद्रवंशी के द्वारा दिए गये आवेदन में जाँच की मांग व शिकायत कर्ता के सामने जाँच करने हेतु कहा गया है। इस विषय पर बिजली विभाग के अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। ठेकेदार का कहना है काम इंजिनियर के बताये तरीके से किया जा रहा है कोई अनियमितता नही हुई है। जैसा सर्वे हुआ काम वैसा ही किया जा रहा है। विभाग चाहे तो जाँच कर सकती है।