पशु चिकित्सा विभाग ने ग्राम मुड़घुसरी मैदान में शिविर लगाकर किया पशुओं की जांच और उपचार
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को विगत दिनों विभिन्न माध्यमों से सूचना मिली कि ग्राम मुडघुसरी मैदान के पशु संक्रामक बीमारी से ग्रसित है। सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने तत्काल पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को गाँव में शिविर लगाकर पशुओं की जांच, उपचार कर वस्तु स्थिति की रिपोर्ट देने निर्देशित किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के निर्देश पर ग्राम मुडघुसरी मैदान में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया और सभी पशुओं का जाँच और उपचार किया गया।
डॉ. रौशनी हिरवानी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री शर्मा के निर्देश पर 13 सितंबर को ग्राम मुडघुसरी मैदान में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया और सभी पशुओं का जाँच और उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गाँव के कोई भी पशुओं में किसी भी प्रकार की संक्रामक बीमारी नहीं है। उन्होंने बताया कि विगत दो दिवस में किसी भी पशु की मृत्यु नही हुई है। इस दौरान पशुपालकों को पशुपालन के बारे में जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान किया गया । शिविर के दौरान ग्राम के सरपंच व लगभग 50 पशु पालक उपस्थित थे। इस अवसर पर ओम प्रकाश यादव, मनोज महोबिया, राजेश यादव एमवियू की टीम के द्वारा 2 दिवस से लगातार ग्राम का भ्रमण व निरिक्षण किया जा रहा है।