आम चर्चा
वनांचल ग्राम गभोड़ा में नव प्रवेशी बच्चों को किया गया गणवेश वितरण

पंडरिया। शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला गभोड़ा मे ग्राम पंचायत बिरहुल्डीह के उपसरपंच महर सिंह बैगा और,ज्ञान सिंह बैगा, पतिराम बैगा, प्रभारी प्रधान पाठक सुरेश धुर्वे, व संकुल केन्द्र बदना के संकुल स्रोत समन्वयक लव कुमार परस्ते सर कि विषेश उपस्थिति में नव प्रवेशी बच्चों को गणवेश वितरण किया गया। ग्राम गभोड़ा में पिछले दो साल से प्राथमिक शाला भवन डिस्मेंटल होने के कारण अस्थाई रूप से ज्ञान सिंह के घर शाला संचालन किया जा रहा है