आम चर्चा

नेऊरगांव खुर्द के युवा शक्तियों ने रानीदहरा जलप्रपात में युवा भोज कार्यक्रम का किया आयोजन, गांव के सर्वांगीण विकास हेतु संपूर्ण योगदान देने युवाओं ने लिया शपथ

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम नेऊरगांव खुर्द में युवा शक्तियों के द्वारा एक युवा भोज कार्यक्रम का आयोजन रानीदहरा जलप्रपात में रखा गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह रहा कि गांव के विकास, समृद्धि और तरक्की के लिए और बुनियादी सुविधाओं से वंचित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए गांव के युवाओं ने रणनीति और एक कार्य योजना बनाकर गांव हित में कार्य करने का शपथ लिया गया।

युवा संगठन द्वारा बताया गया कि यह युवा शक्तियों द्वारा गांव में ऐसा कार्य का आयोजन पहली बार हो रहा हैं। यह सभी के प्रयास, विश्वाश और सहयोग से गांव जागरूकता की ओर आगे बढ़ रहा हैं।

युवा संगठन के सदस्यों ने बताया कि इस ग्रुप का उद्देश्य गांव की संस्कृति और परिवेश को बनाए रखते हुए गाँवों को विकास और आधुनिकता से जोड़ने और आदर्श गांव की परिकल्पना हैं।यूथ टीम का ध्येय वाक्य “जनजागरूकता और सक्रिय जनसहभागिता द्वारा गांव विकास के लक्ष्य को प्राप्त करना हैं।गांव के अन्य मूलभूत सुविधाएं और सुविधाओं से वंचित समस्याओं के निदान और गांव के विकास और समृद्धि हेतु हम सभी यूथ को आगे आने की आवश्यकता हैं। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए युवा भोज कार्यक्रम में आप सभी के सहयोग,सहमति और मार्गदर्शन से युवा शक्तियों  का एक अच्छी पहल रहा।गांवों में जागरूकता,गुणवत्तापूर्ण व रोजगारोन्मुखी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, रोजगार के साधनों, आधारभूत सुविधाओं, सरकारी योजनाओं और विकास कार्यक्रमों के विषय में पर्याप्त जानकारी के अभाव समाज में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक लोकतंत्र और न्याय स्थापित कर एक समतामूलक समाज स्थापित करना नाममुकिन है। इन सभी समस्याओं के समाधान और गांव के जीवन स्तर में गुणात्मक परिवर्तन लाने के लिए शिक्षित, जुझारू, जागरूक और संगठित युवा पीढ़ी को आगे आने की आवश्यकता हैं।

युवाओं ने आगे कहा कि हम सभी मिलकर एक नई सोच, नई रणनीति, नए उत्साह और नई उमंग के साथ “युवा जागरूकता अभियान” चलाते हुए एक नई शुरुआत करने का लक्ष्य हैं।इस जन्मभूमि(गांव) को सजाने संवारने और उसकी वैभव को बनाने हेतु आज गांव से लगभग 100 से ज्यादा युवा शक्ति संगठित हुए थे।गांव के सर्वांगीण विकास हेतु गांव के प्रत्येक युवा समर्पित हैं।

आज की इस युवा भोज कार्यक्रम के मीटिंग में विशेष कर जून माह में एक बहुत ही बड़ा कार्यक्रम वृक्षारोपण और करियर मार्गदर्शन का कार्यक्रम होना है। इस विषय पर विशेष कर चर्चा हुई। साथ साथ गांव के अन्य जरूरी विषयों पर एक सकारात्मक चर्चा परिचर्चा हुई।

युवा संगठन द्वारा यह बताया गया कि,आज हमारा गांव शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में बहुत पीछे रह गया हैं क्योंकि हमारे सैकड़ों भाई बहनों को अपना कॅरियर बनाने के लिए सही समय पर सही सलाह और मार्गदर्शन नहीं मिल पाया। ऐसे में उनमें योग्यता और क्षमता होने के बावजूद वे अपना कॅरियर बनाने में पिछड़ रहें हैं।इसकी मुख्य वजहें आज गांव के अधिकांश यूथ मार्गदर्शन के अभाव में पिछड़ जा रहें हैं,अधिकांश बच्चे 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद भ्रमित होते हैं कि वे आगे क्या करें ? किन विषयों का चुनाव करें ? उनके पास 10वीं और 12वीं बाद क्या-क्या विकल्प हैं, उन्हें जानकारी नहीं होती।बच्चे अपने कॅरियर को लेकर भ्रमित होते रहते हैं, इसके लिए जरूरी है कि वे अपनी योग्यता, व्यक्तित्व और रुचि को पहचाने। गांव में बहुत से ऐसे युवा साथी है जिनके अंदर प्रतिभा की कोई कमी ही नहीं है, किंतु दुर्भाग्य यह है कि उनको सही समय में सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाया जिसके चलते आज गांव के सैकड़ो प्रतिभावान, होनहार यूथ अपने लक्ष्य और दिशा से वंचित हो रहे हैं।करियर मार्गदर्शन हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है। वास्तव में, यह हमारे जिंदगी की टर्निंग प्वाइंट होता हैं।किसी भी फील्ड में सफलता के लिए करियर मार्गदर्शन बहुत जरूरी है। यदि हम अपने करियर को सही दिशा में देखना चाहते हैं तो करियर मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण है। हर कोई सफल होना चाहता है लेकिन उन्हें सही समय पर सही निर्णय लेने के लिए सही मार्गदर्शन नहीं मिलता है। यदि आपके पास अपने करियर के लिए पूर्व-नियोजित मार्गदर्शन है तो यह बहुत अंतर कर सकता है।इन गंभीर विषयों और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए गांव में बच्चें व युवाओं के लिए एक कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि गांव का यूथ अपने कॅरियर को सही दिशा देकर भविष्य में अच्छा मुकाम हासिल किया जा सके।”आज के समय में नई सोच जरूरी है और आगे बढ़ने के लिए हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क भी जरूरी है।गांव में स्वच्छता एवं पर्यावरण की सौंदर्य हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम पर भी विस्तृत चर्चा हुई,पूर्व में वृक्षारोपण जो किया गया हैं वह हमारे गांव (पोड़ी मार्ग से नेऊरगांव मार्ग) में दोनों ओर वृक्षारोपण की खूबसूरती का एक मिशाल है जो हमारे गांव की प्राकृतिक सौंदर्य की धरोहर बनी हुई हैं।अपने गांव की शान – सौंदर्य और धरोहर की विरासत को आगे बढ़ाते हुए गांव में वृक्षारोपण अभियान की मुहिम चलानी हैं। जीवन का जश्न कई रूपों में मनाया जाता है और हम विभिन्न अवसरों पर अपना खुशियां व्यक्त करते है – चाहे वह शुरुआत में हो जब एक नवजात शिशु का आगमन हो, किसी रिश्ते का मिलन हो, जन्मदिन हो, अपने लक्ष्य की प्राप्ति हो, सालगिरह हो, छुट्टियाँ हों, या जब कोई स्वजन या मित्र की खुशियां हो,ऐसे अवसरों पर हम सभी यूथ अपने गांव में वृक्षारोपण का एक सतत अभियान चलाएंगे,आज हम सबको एक संकल्प लेकर एक पौधा रोपकर उसे वृक्ष में तैयार करने की जरूरत है। एक महत्वपूर्ण जीवित विरासत प्रदान करने में हम सबका एक नैतिक कर्तव्य बनता हैं। हमें योगदान देने की आवश्यकता हैं। आज गांव की प्राकृतिक सौंदर्य और वर्तमान- भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को संरक्षित करना हम सब की महती जिम्मेदारी है। सभी युवा साथियों के सहयोग और विश्वास से यह दोनों नेक कार्य गांव में एक ही दिन सुनिश्चित किया जाएगा।इस महत्वपूर्ण कार्य में हमारे गेस्ट के रूप में आदरणीय कलेक्टर साहब, आदरणीय एसपी साहब और अन्य अधिकारी गण हमारे गांव में पहुंच सकते हैं।

इस युवा भोज कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ जन और युवा शक्ति बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे।युवा भोज कार्यक्रम के दौरान हुई चर्चा परिचर्चा निम्न विषयों पर हुई।गांव के युवाओं बताया कि हमारे ग्राम पहुंच मार्ग से प्रारंभ पेड़ पौधे हमारे गाँव की शान है, जो कि लोगो के लिए आकर्षक है, जिनकी रख रखाव,स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के विषय मे,वृक्षारोपण व उनकी देख-भाल करने की विषय पर, हमारे ग्राम कुल देव ठाकुर देव जी महाराज की परिसर में बाउंड्री निर्माण व उन जगह पर पौधा रोपण कर साफ व स्वच्छ करने का पहल,मुक्ति धाम जगह को चिन्हाकित कर उस जगह को बौन्ड्रीवाल के साथ पौधा रोपण कर एक ट्यूबवेल निर्माण के विषय पर, गाय व बन्दरो की वजह से हो रही किसानों की फसल को सुरक्षित करने हेतु (रखवार) लगाने के सम्बंध में,तालाब का सौंदर्यीकरण के विषय मे, गाँव मे आबादी (परिया) जमीन जो पौधा रोपण करने व अन्य गतिविधियों को संचालित करती है उसके विषय सहित अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर युवाओं ने चर्चा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button