आम चर्चा

उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों समर्पण अवार्ड 2024 से  सम्मानित हुए नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति : न्यूज प्लस 21 ने किया सेवा भावी संस्था नयी चमक कों सम्मानित

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। राजधानी रायपुर होटल सरोवर पोर्टिको का हाल उस वक्त तालियों की गड़गड़हता से गूंजता रहा जब मानवता की सेवा में जुटे समाज के रियल हीरो को प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। अवसर था छत्त्तीसगढ़ के लीडिंग वेबपोर्टल न्यूजप्लस21 के तत्वावधान में आयोजित समर्पण द एक्सीलेंस अवार्ड 2024 का। …और इसके साक्षी बने मंच पर मौजूद सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के सीएमडी सुबोध सिंघानिया, ग्रुप के एमडी हर्षित सिंघानिया, ग्रुप के डायरेक्टर जय दुबे, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोकगायक एंव साहित्यकार दीलिप षड़गी, रायपुर होम्स के संचालक द्वारिका साहू, पत्रिका समूह के स्टेट हेड राजेश लाहौटी, एशियन न्यूज के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा, भाजपा प्रवक्ता गौरशंकर श्रीवास इनके अलावा रायपुर, जगदलपुर, सरगुजा, राजनांदगांव जैसे तारीख कों न्यूज प्लस 21 व सिंघानिया ग्रुप के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम मे पूरे प्रदेश से सेवा भावी संस्था जो दूसरों की सेवा करते हैं उन सभी कों इस कार्यक्रम मे नॉमिनेट किया गया । नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति कों  भी इस कार्यक्रम मे सम्मानित करने के लियॆ आमंत्रित किया ।समिति के कार्यों कों और निस्वार्थ भाव से जो सेवा समिति के द्वारा किया जाता हैं व जिले से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर तक जाना जा चुका हैं समिति के अध्यक्ष हरीश साहू और उनके संरक्षक बालाराम साहू,जीवन कौशिक और समिति के सदस्य,रीना शर्मा इस कार्यक्रम मे सम्मानित हुवे l अध्यक्ष हरीश साहू के अथक प्रयास और समिति के सदस्यों के लगन से आज समिति का नाम व्यापक स्तर मे बढ़ चुका हैं l समिति के द्वारा मरीज,पशु पक्षियों व गरीब बेसहारा लोगो की मदद करना व विभिन्न सेवा कार्य करने के लिये समिति हमेशां तैयार रहता हैं समिति की सक्रिया कों देखते हुवे जिले से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर मे यह समिति ख्याति प्राप्त कर चुका l समिति अनेक अवार्ड से सम्मानित हो चुका हैं और कवर्धा जिले मे सेवा भावी संस्था सक्रियता मे नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति सबसे आगे रहता हैं l समिति आगे भी योजनाबद्ध रुप से कार्य करने के लिये आगे और भी प्रयास कर रहीं हैं समिति आगे भी जिले मे बेहतर सेवा प्रदान करने के लिये तैयार हैं l यह सम्मान मिलने पर जिलेवाशियों ने समिति कों बधाई प्रेषित किया हैं साथ हीं समिति के  सभी सदस्यों की मेहनत से हीं यह अवार्ड प्राप्त हुँआ हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button