जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम: बोड़ला महाविद्यालय में आदिवासियों के गौरवशाली अतीत और योगदान पर प्रकाश,विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, बोड़ला में “जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम” के अंतर्गत “आदिवासी जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत, ऐतिहासिक, सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान” विषय पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रभारी प्राचार्य उमेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियों ने भाग लिया।
मुख्य आकर्षण और वक्ताओं के विचार
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, सीताराम धुर्वे (सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षक) ने विदेशी संस्कृति को त्यागकर छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा सहित विभिन्न जनजातीय क्रांतिकारियों के महत्वपूर्ण योगदान की विस्तृत जानकारी देकर विद्यार्थियों को लाभान्वित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित, संग्राम सिंह धुर्वे (थाना प्रभारी कुई कुकदूर) ने अपने जीवन के संघर्षों और सकारात्मक प्रयासों से प्राप्त होने वाली सफलताओं को विद्यार्थियों के समक्ष प्रेरणादायक रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, नरेश चंद्रवंशी ने स्वागत भाषण दिया और छत्तीसगढ़ के विकास में जनजाति समुदाय के योगदान की विस्तार से व्याख्या की।
विशिष्ट अतिथि, विदेशी राम धुर्वे (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) ने छत्तीसगढ़ राज्य के जनजातीय समुदाय और उनकी परंपराओं के इतिहास, संस्कृति, कला और अन्य क्षेत्रों में विशेष योगदान एवं महत्व पर प्रकाश डाला।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य उमेश कुमार पाठक ने भी जनजातीय समाज के विशिष्ट योगदान को रेखांकित किया।
उपस्थित विशिष्ट अतिथि
इस अवसर पर विशिष्ट अथिति के रूप में तुलस धुर्वे (अध्यक्ष राजगोंड समाज भोरमदेव केंद्र), चैनसिंह खुसरो (उपाध्यक्ष राजगोंड समाज भोरमदेव केंद्र), प्रतापसिंह धुर्वे (सामाजिक कार्यकर्ता राजगोंड समाज), रूप सिंह धुर्वे (जिला पंचायत सदस्य), मोहन धुर्वे (मंडल अध्यक्ष भाजपा) सहित जनभागीदारी के माननीय सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की जनजाति समुदाय और उनकी परंपराओं पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें रंगोली प्रतियोगिता, वेशभूषा प्रतियोगिता, और कोलाज बनाओ प्रतियोगिता शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने मेडल और कॉपी-पेन देकर पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्री वसुमित्र शुक्ला ने किया, जबकि कार्यक्रम के संयोजक श्री योगेश ध्रुव (सहायक प्राध्यापक वाणिज्य) ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम के सफल समापन की घोषणा की। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, अधिकारी, कर्मचारी एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



