एसएससी,जीडी की लिखित परीक्षा में फोर्स एकेडमी के पचास से अधिक युवक-युवतियों ने मारी बाजी

कवर्धा। पैरामिलिट्री फोर्स (एसएससी जीडी) की लिखित परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं। जारी नतीजे के मुताबिक पुलिस की फोर्स एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे 50 से अधिक युवा-युवतियां पास हो गए हैं। अब इनका फिजिकल टेस्ट होना है। लिखित परीक्षा में पास होने वाले ये युवा 24 अप्रैल को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे।
लिखित परीक्षा के नतीजे जारी होने पर सोमवार को उत्तीर्ण फोर्स एकेडमी के युवाओं को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलवाया। इस दौरान एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने फिजिकल टेस्ट के लिए युवाओं को जरूरी टिप्स दिया।
एसपी डॉ. सिंह ने युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए फिजिकल में अपना 100 परसेंट देने की बात कही। उन्होंने कहा कि फिजिकल में तो सभी की तैयारी पहले से बहुत अच्छी है। अब ग्राउंड की मेहनत फाइनल ग्राउंड में दिखाने का समय आ गया है। एसपी ने भरोसा जताया कि फिजिकल में सभी युवा अपना बेस्ट देकर एसएससी जीडी के पद पर चयनित होंगे। इस दौरान एएसपी मनीषा ठाकुर, आरआई महेश्वर सिंह, डीएसपी कौशल किशोर वासनिक समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।