राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान से अलन्कृत हुए वोकेश नाथ योगी
कवर्धा। शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द के नवाचारी शिक्षक के रूप मे कार्यरत प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कक्षा शिक्षण हो रोचक और नवाचारी, गुणवत्ता पूर्ण हो शिक्षा हो सरकारी के उद्देश्य से नवाचारी गतिविधियां समूह के द्वारा यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। नवाचारी गतिविधियां समूह केवल छत्तीसगढ़ में ही नही पूरे भारत वर्ष में कार्य कर रही एक मात्र स्वप्रेरित समूह है जो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को प्रोत्साहन हेतु प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाता है। सामाजिक सहभागिता के उद्देश्य से सम्बंधित नवाचार, विज्ञान के रोचक प्रयोगों एवं विभिन्न सहायक सामग्री का निर्माण व उपयोग करने के लिए राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान मुख्य अतिथि श्री एम सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा, विशिष्ट अतिथि श्री हिमांशु भारती डीईओ रायपुर,अध्यक्षता श्री संजीव सूर्यवंशी (संयोजक राष्ट्रीय नवाचारी गतिविधियां समूह),एवं डीएमसी डी एस पटले के हाथों सम्मानित हुये।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग राज्य के विभिन्न कोने से आये शिक्षकों को सम्मानित किया गया।