लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया आज सुबह से बंद : टाइम ऑफिस प्रभारी को बदलने के लिए मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन
कवर्धा। भारतीय मजदूर संघ शक्कर कारखाना पंडरिया ने कारखाने के टाइम ऑफिस के नए बनाए गए प्रभारी का विरोध करते हुए प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है।संघ के महामंत्री ललित चंद्रवंशी ने बताया कि कारखाने में वर्तमान में कार्यरत विनीत सिंह ठाकुर( कंप्यूटर प्रोग्रामर मेमर्स ओम इंटरप्राइजेस) को टाइम ऑफिस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। महामंत्री ने आगे बताया कि इनके पास पूर्व से ही कंप्यूटर प्रोग्रामर,वे ब्रीज प्रभारी और गन्ना भुगतान प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार है,उसके बाद भी इनको टाइम ऑफिस का अतिरिक्त प्रभार दे दिया है जो की बिल्कुल ही गलत हैं। इसके द्वारा पूर्व कार्यकाल में टाइम ऑफिस प्रभारी के रूप में अनेकों अनिमितता,लापरवाही एवम् कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार के कारण कारखाना प्रबंधन द्वारा विनीत सिंह ठाकुर( कंप्यूटर प्रोग्रामर मेमर्स ओम इंटरप्राइजेस) को प्रभार से मुक्त कर दिया था,तो अब ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि,कारखाना प्रबंधन को फिर से उसे ही टाइम ऑफिस का प्रभारी बना दिया गया। श्री चंद्रवंशी ने बताया कि हम कारखाना प्रबंधन से मांग करते है कि विनीत सिंह ठाकुर( कंप्यूटर प्रोग्रामर मेमर्स ओम इंटरप्राइजेस) को टाइम ऑफिस के अतिरिक्त प्रभार से हटा कर अन्य कर्मचारी को अतिशीघ्र टाइम ऑफिस का प्रभार दिया जाए।प्रबंध संचालक महोदय से विनम्र आग्रह है कि विनीत सिंह ठाकुर( कंप्यूटर प्रोग्रामर मेमर्स ओम इंटरप्राइजेस) को प्रभार से हटा कर अन्य कर्मचारी को अतिशीघ्र टाइम ऑफिस का प्रभार नहीं दिया गया तो कारखाना में कार्यरत समस्त संघ- संविदा कर्मचारी कल्याण संघ,भारतीय मजदूर संघ, श्रमिक कल्याण संघ द्वारा दिनांक 30/01/2024 को अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। लाभ हानि की स्थिति में संपूर्ण जिम्मेदारी कारखाना प्रशासन एवं प्रबंधन की होगी।