आम चर्चा

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में भगवा मय हुआ खरहट्टा :दीपावली जैसा रहा माहौल

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। अयोध्या में भव्य राममंदिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही शहर से लेकर गांव तक लोग जश्न में डूब गए। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई तो जय श्रीराम के नारे गूंज उठे। इसी कड़ी में बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरहट्टा में अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की ख़ुशी में विविध भव्य आयोजन किया गया। खरहट्टा में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर श्री रामायण पाठ,श्री हरि संकीर्तन, शोभा यात्रा, श्री रामचंद्र की झांकी एवं प्रसादी भंडारा, श्री रामचंद्र की संगीत मय श्री राम कथा, संध्या आरती, दीपोत्सव महामाया मंदिर प्रांगण हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

ग्राम पंचायत खरहट्टा के सरपंच छोटू राम चंद्रवंशी ने बताया कि ग्रामवासी सोमवार सुबह से ही तैयारियों में जुटे थे।मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे… राम आएंगे और राम, लखन, जानकी जय बोलो हनुमान की, एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम जैसे भक्ति गीतों के स्वर क्षेत्र गुंजता रहा। नियमित दिनचर्या से परे होकर महिलाओं नें भी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दिखाया। मानो ऐसा लग रहा हो जैसे रामनवमी आज ही हो। इस अवसर का सदियों के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जो हो रहा था। जिसमें उम्र का हर दौड़ जोश, उमंग, भक्तिऔर उत्साह से लबरेज होकर शामिल हुआ और राम धुनों पर सभी के कदम थिरकते रहे। पुरुष भगवा-पीले वस्त्र, भगवा झंडे और माथे में तिलक के साथ शोभायात्रा का हिस्सा बनें,और माताएं बहनें भी इस शोभायात्रा में अपनी विशेष सहभागिता निभाई। इस दौरान भगवा झंडे और भगवा पताके से पुरे गांव को सजाया गया था।प्राण प्रतिष्ठा होते ही श्रीराम की उतारी आरती प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों ने श्रीराम के चित्र की आरती उतारी और प्रसाद का वितरण किया। लोग खुशी से झूमते नजर आए।शाम होते ही दीपों से जगमगा उठा पुरा गांव।अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम होते ही लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चन की। साथ ही दीप जलाए। इसके साथ ही घरों को भी दीपक से रोशन किया गया। इससे पूरा माहौल दीपावली जैसा दिखा। कई जगहों में महिलाओं ने रंगोली बनाई और मंगल गीत गाकर श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया।श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर श्री रामायण पाठ,श्री हरि संकीर्तन, शोभा यात्रा, श्री रामचंद्र की झांकी एवं प्रसादी भंडारा, श्री रामचंद्र की संगीत मय श्री राम कथा, संध्या आरती, दीपोत्सव में समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button