18 दिसम्बर संत बाबा गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर जनसेवा कार्य हेतु हरीश साहू को किया सम्मानित
कवर्धा। 17 दिसम्बर कों सतनामी समाज द्वारा गुरुद्वारा मे प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश स्तर मे जितने भी सामाजिक जनसेवा कार्य कर रहे प्रतिभावान व्यक्ति एवं संस्था कों आमंत्रित किया गया जिसमें नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति कों रक्तदान,गौसेवा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ कार्य के लिये समिति अध्यक्ष हरीश साहू कों सम्मानित किया गया l नयी चमक रक्तदान समिति के अध्यक्ष हरीश साहू ने सतनामी समाज प्रमुख का आभार व्यक्ति कि बहुत हीं सराहनीय कार्यक्रम रहा प्रदेश के सभी प्रतिभावान संस्था ने जो कार्य किया उनको सम्मानित कर हौसला बढ़ाने का कार्य किया बहुत हीं सराहनीय कार्य हैं ! समिति के द्वारा जिले मे रक्तदान कि कमी और जरूरत मंद मरीज सिकलसेल व थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों कों गोद लेकर निरन्तर ब्लड उपलब्ध कराना ,एक्सीडेंटल गर्भवती मरीज येसे हीं सभी मरीज जो ब्लड कि कमी से झूझ रहे हैं उन सभी कों रक्त उपलब्ध कराना समिति का प्रमुख कार्य हैं ,गौसेवा के क्षेत्र मे भी अमूल्य सहयोग समिति के द्वारा प्रदान किया जाता हैं जिसमें गौमाता का प्राथमिक उपचार से लेकर उनके पानी पीने के लिये विशेष पहल कर जिले के अंदर जगह जगह पानी दान कि व्यवस्था किया जाता रहा हैं समिति के द्वारा गरीब व बेसहारा लोगो कों समय समय पर आर्थिक सहयोग किया जाता हैं इस प्रकार नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति के द्वारा बहुउद्देशीय जनसेवा कार्यों का संचालक निरंतर 8 वर्षों से किया जा रहा हैं l