आम चर्चा
दिल्ली बदलिस पंजाब बदलिस,अब बदलही छत्तीसगढ़ – चमेली कुर्रे (विधायक प्रत्याशी आम आदमी पार्टी पंडरिया विधानसभा)
कवर्धा। कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी चमेली कुर्रे का लगातार सघन दौरा जारी है। श्रीमती कुर्रे ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोछिया, बाजार चारभाठा, राजपुर, दरगांव, दरिगांव, सबराटोला, नवघटा, वीरेन्द्र नगर, कोहड़िया, धरमगढ में दौरा कर आम आदमी पार्टी को एक मौका देते हुए प्रचंड मतों से विजयी बनाने लोगो से अपील की है।
श्रीमती कुर्रे ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य की सेवाएं अभी भी लोगों की पहुंच से बाहर है। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना कांग्रेस सरकार के बस की बात नहीं। लोग जिस तरह बीजेपी शासन से त्रस्त थे वही हाल अब भी है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सारी समस्याओं का हल तुरंत होगा। लोगों ने भी कहा कि दिल्ली बदलिस पंजाब बदलिस,अब बदलही छत्तीसगढ़।