आम चर्चा

महेश चंद्रवशी ने कुई कुकदुर (वनांचल) क्षेत्र के 10वीं एवं 12वीं के टापर्स तथा महाविद्यालय के नव प्रवेशी छात्रों को किया सम्मानित


कोदवागोडान हाई स्कूल में सरस्वती सायकल योजनाअन्तर्गत छात्रों को वितरण किए निशुल्क सायकल


आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। विधानसभा चुनाव 2023 जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सक्रियता बढ़ती जा रही है जो आम लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है । उसी कड़ी में आज पंडरिया विधानसभा के वनांचल में स्थित कुई कुकदूर महाविद्यालय में जन भागीदारी समिति द्वारा आयोजित नए प्रवेशी महाविद्यालय छात्रों के सम्मान में वेलकम पार्टी के मुख्य अतिथि के रूप में महेश चंद्रवंशी एवं जन भागीदारी अध्यक्ष एवं क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य कृष्ण पुशाम जी ,क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता सेक्टर प्रभारी परशुराम माटले जी के साथ उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन पर सभी महाविद्यालय छात्रों ने भव्य स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की चलचित्र पर पूजा अर्चना कर राजकीय गीत अरपा पैरी गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात मुख्य अतिथि महेश चंद्रवंशी कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा पुषाम, जोन प्रभारी ललित धुर्वे,वरिष्ठ कांग्रेसी एवं सेक्टर प्रभारी परशुराम माटले वरिष्ठ कांग्रेसी नानुक लाल गढ़वाल , रमेश राठौर, जीवन राठौर, अमित डडसेना, जनपद सदस्य (मोहगाव)राजू चंद्रवंशी,शिवकुमार धुर्वे,रामकुमार ठाकुर, गौतम शर्मा, शिव गुप्ता,रमेश मरकाम,धनीराम, गणेश राज ने वनांचल के हाई स्कूल जिसमें कोदवा गोड़ान, कुई कुकदुर, खैरझिटी ,के 10वीं एवं 12वीं में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्रों को सम्मानित किया। तत्पश्चात छात्र जीवन में अपने अनुभव को साझा करते हुए महेश चंद्रवंशी ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
इसी प्रकार वनांचल क्षेत्र के कोदवा गोड़ान हाई स्कूल में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल द्वारा छात्र की हित में चलाया जाए जा रहे हैं कार्यक्रम सरस्वती निशुल्क सायकल वितरण में पहुंचकर 9 वी की छात्रों को निशुल्क सायकल वितरण की ।इस कार्यक्रम में महेश चंद्रवंशी के साथ जोन प्रभारी एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नेता ललित धुर्वे सेक्टर प्रभारी रमेश राठौड़ वरिष्ठ कांग्रेसी जीवन राठौर श्रवण साहू परस परवाड़ एवं विद्यालय प्राचार्य टेकाम सर के साथ सभी विद्यालय शिक्षक शिक्षिका छात्र एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button