तंबाकू नहीं देने पर लाठी से वार कर दी पत्नी की हत्या,आरोपी पति को थाना तरेगांव जंगल पुलिस ने किया गिरफ्तार
कवर्धा।नशे के चलते कई परिवार उजड़ रहे हैं। मामूली विवाद भयावह रूप ले रहा है। बात कहा सुनी तक नहीं बल्कि हत्या तक पहुंच रही है। ऐसा ही एक मामला तरेगांव जंगल थाना में आया। जहां पर शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने तंबाकू नहीं दिया।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके ने बताया कि थाना तरेगांव जंगल में 17 जून को थाना क्षेत्र के ग्राम केशमर्दा निवासी कुमार सिंग बैगा ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। बताया कि सुबह करीबन 10 बजे उसके ससुर बुधराम बैगा घर आए। बताया कि सुबह 4 बजे वह गांव की शादी में शामिल हुआ था। शराब के नशे में घर पहुंचा और घर के आंगन में अपनी पत्नी बिराजोबाई से तम्बाकू मांगा। तम्बाकू देने से इंकार कर दी तो उसे अत्यंत तेज गुस्सा आया और लाठी से मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दामाद और उसकी बेटी मतियाबाई ससुर बुधराम बैगा के साथ ग्राम रब्दा आकर देखे तो उसकी सास बिराजोबाई जमीन में पड़ी हुयी थी।
रिपोर्ट पर थाना से टीम रवाना किया। तब तक आरोपी फरार हो चुका था। आरोपी जंगल के रास्ते होते हुए ग्राम दलदली के आसपास था जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपी बुधराम बैगा(60) ग्राम रब्दा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तरेगांव युवराज साहू, सउनि बोनिडास मिंज, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र बंजारे,देवनारायण चंद्रवंशी, आरक्षक रिखी मरकाम, आरक्षक जोगेन्दर बांधी का योगदान रहा।