आम चर्चा
एशिया कप मैच खेलने साउथ कोरिया जाएगी छत्तीसगढ़ की बेटी, 15 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ले चुकी हैं भाग
कवर्धा। अंतरराष्ट्रीय एशिया कप सॉफ्टबॉल महिला वर्ग प्रतियोगिता 2 से 8 अप्रैल 2023 तक साउथ कोरिया के इंचियोन शहर में आयोजित है। गर्व की बात है कि इंडिया की टीम छत्तीसगढ़ से महिला वर्ग में कवर्धा जिले की कविता सिन्हा का चयन हुआ है।
इस प्रतियोगिता का प्रशिक्षण कैंप 16 से 21 मार्च तक यवतमाल महाराष्ट्र में आयोजित हुआ। इसमें इन खिलाड़ियों को हिटिंग, फील्डिंग और मैच के जरूरी स्किल की जरूरी जानकारी दिया गया। साथ ही इंडिया टीम का नेतृत्व सॉफ्टबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सीईओ प्रवीण अवनाकर के साथ किया जाएगा।
15 राष्ट्रीय स्पर्धा खेल चुकी
कविता अभी तक 15 राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता खेल चुकी है जिसमें एक सिल्वर मेडल और छह कांस्य पदक लगाकर कबीरधाम जिले के साथ प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है।