तेल से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी,बाल्टी और डिब्बा लेकर बटोरने पहुंचे ग्रामीण
कवर्धा। जिले के कवर्धा से जबलपुर स्थित नेशनल हाईवे चिल्फीघाटी में फिर हादसा हुआ है।इस मार्ग में एक तेल से भरा टैंकर पलट गया। इससे किसी को चोट नहीं आयी।बताया जा रहा है कि जबलपुर से टैंकर क्रमांक एमपी 04 एचई 3417 में तेल लेकर रायपुर ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में चिल्फी थाना से पहले पगवाही-राजाढार गांव के पास टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटने की जानकारी जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को हुई। सरसो तेल से भरे टैंकर के आसपास लोगों को जमघट लग गया। तेल ले जाने के लिए बर्तन, डिब्बे, टीन जिसे जो मिला वो उसमें ही तेल ले जाने दौड़ पड़े। जब तक पुलिस पहुंच पाती ग्रामीण पूरा टैंकर लगभग खाली कर चुके थे। कुछ तेल तो पलटने की वजह से गिर गया था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को वहां से भगाया गया। घटना के बाद से चालक वहां से फरार हो गया। चिल्फी पुलिस घटना की जांच कर रही है।