आम चर्चा

विभिन्न राज्यो में घुम-घुम कर उठाईगिरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार : दोनों आरोपी बैंको के बाहर शातिर तरीके से रेकी कर देते थे घटना को अंजाम

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस की स्पेशल टीम ने मध्यप्रदेश में नट गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपियों ने पंडरिया और कुकदूर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर 4.25 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। खास बात ये है कि बैंकों के बाहर रेकी कर ये दोनों चोरी करते थे। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई शहरों में ये दोनों वांटेड भी हैं। आरोपी सुमीत उर्फ बंदर पिता राधेश्याम कंजर (24) और संजय पिता टीकम कंजर (40) दोनों भोलगढ़ जिला अनूपपुर (मप्र) के रहने वाले हैं। पहला मामला 3 जून 2022 का है। स्टेट बैंक पंडरिया में पीड़ित सुखदेव चंद्रवंशी केसीसी के 1.75 लाख रुपए निकालकर बाइक की डिक्की में रखा और घर लौट रहा था।

तभी रेकी कर रहे दोनों आरोपियों ने उसका पीछा किया। पीड़ित ग्रामीण कुकदूर रोड स्थित पंजाब एजेंसी पास बाइक खड़ी कर बीज खरीदने लगा। तभी मौका पाकर चोर डिक्की में रखे कैश लेकर फरार हो गए थे। वहीं दूसरी वारदात इन्होंने 11 जनवरी 2023 को अंजाम दिया था। जिला सहकारी बैंक कुकदूर में पीड़ित केदार नाथ माठले धान बिक्री का पैसा 2.50 लाख रुपए निकाला और ग्रामीण बैंक कुई में केसीसी का पैसा जमा करने गया। रकम जमा नहीं होने पर वह साप्ताहिक बाजार गया, जहां एसबीआई एटीएम के सामने बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने चला गया। तभी आरोपियों ने डिक्की से 2.50 लाख रुपए चुरा लिया था।

मोबाइल यूज नहीं करते, फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान

पंडरिया एसडीओपी पंकज पटेल बताते हैं कि दोनों शातिर चोर हैं। मोबाइल का उपयोग नहीं करते। वारदातों के बाद दोनों आरोपी की फुटेज हाथ लगी थी। चोरी का पैटर्न रायगढ़ (छग) के गिरोह के जैसा था। इसके चलते दोनों जगह टीम भेजी गई। तस्वीरें दिखाकर आरोपियों की पहचान की, जिससे इनके अनूपपुर (मप्र) का होना पता चला। पकड़ने के लिए अनूपपुर में टीम भेजी गई, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिले।

अंबिकापुर समेत कई शहरों की पुलिस इन दोनों की तलाश में है

रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने देश के विभिन्न राज्यों में घूम-घूमकर इसी तरह चोरी करना कबूला है। पंडरिया, कुकदूर के अलावा अंबिकापुर और मध्यप्रदेश के सीधी, शहडोल, सिहोर व कटघोरा में भी ये दोनों वांटेड हैं। बैंकों के बाहर रेकी कर कैश लेकर निकलने वालों का पीछा करते हैं। फिर मौका देखकर गाड़ी की डिक्की से कैश चोरी करते हैं या छीनकर फरार हो जाते हैं।

15 दिन पहले सीधी में 5 लाख चोरी करते गिरफ्त में आए थे

यहां वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मध्यप्रदेश लौट गए। करीब 15 दिन पहले वहां सीधी (मप्र) में एसबीआई बैंक के पास खड़ी बोलेरो वाहन से 5 लाख चोरी करते 4 आरोपी पकड़े गए थे। चार में से दो आरोपी सुमीत और संजय कंजर थे, जिन्हें पंडरिया व कुकदूर पुलिस ढूंढ रही थी। पूछताछ में चोरियों का खुलासा होने पर प्रोडक्शन वारंट पर दोनों आरोपियों को कवर्धा न्यायालय में पेश किया गया है।उक्त कार्यवाही में थाना पंडरिया से प्रआर.मानोज महोबिया,आर.-राजेश जायसवाल ,प्रभाकर बन्छोर,नितेश यादव एवं थाना कुकदूर से प्रआर. शिवेन्द्र मोहन उपाध्याय, आर. मनोज लहरे का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button