आम चर्चा

सिंघनपूरी दुर्घटना मे घायल मरीजों को नयी चमक रक्तदान समिति ने दिलवाया ब्लड

कवर्धा। नयी चमक रक्तदान समिति ने मामला की गंभीरता को देखते हुवे तत्काल घायल मरीजों के लिए खून की व्यवस्था किया l बता दे की सरोधा के पास शादी मे जा रही पिकप पलटने से लगभग 25 लोगो को गंभीर रूप से चोटिल हो गए और खून बहने के कारण खून की आवश्यकता पड़ने लगी समिति के अध्यक्ष हरीश साहू ने समिति के सभी रक्तदाता को येलर्ट कर दिया की घायल मरीजों के लिए हम सभी को मिलकर ब्लड उपलब्ध कराना है रक्तदाता सभी रात 1 बजे तक अलर्ट रहे रात 11 बजे मरीज रामफुल जिनका ब्लड ग्रुप B- निगेटिव था उनके नजदीकी के प्राइवेट ब्लड बैंक से 2 यूनिट ब्लड उपलब्ध करवाया साथ ही योगी ब्लड बैंक से 1 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया साथी मरीज ओमीन साहू के लिए O+ ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर हमारे रक्तवीर दीपक चंद्रवंशी तत्काल आकर अपना O+ ब्लड जिला अस्पताल से उपलब्ध करवाए वही एक और मरीज जिनको B+ ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर उनको भी तत्काल तिलक साहू जी द्वारा रक्तदान कर मरीज को ब्लड प्रदान कराया गया l नयी चमक रक्तदान समिति के अध्यक्ष ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर गांव अवस्थ किया की ज़ब भी ब्लड की आवश्यकता पड़े आपको निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जायेगा l इस प्रकार समिति द्वारा पीड़ित मरीजों को अपने स्तर मे लगातार अपनी सेवा प्रदान कर रही है l
नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति के अध्यक्ष ने युवा साथियो से अपील की इस प्रकार से दुःखद घटना यदि घटती है तो हम सब मिलकर इस विपरीत परिस्थिति मे मरीज के परिजनों के साथ हमेशा सहयोग के लिए ततपर रहे और जरुरतमंद मरीज को अपनी सेवा देकर समय रहते उनकी मदद कर मरीज की जान बचा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button